home page

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब ऑक्सीजन की मांग भी इतनी बढ़ी…

HR BREAKING NEWS. दिल्ली में हर रोज लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस मामले में सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगले सोमवार यानि 3 मई को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण के खिलाफ
 | 
दिल्ली में एक हफ्ते के लिए फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब ऑक्सीजन की मांग भी इतनी बढ़ी…

HR BREAKING NEWS. दिल्ली में हर रोज लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस मामले में सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगले सोमवार यानि 3 मई को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन ही आखिरी हथियार है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 19 अप्रैल को रात 10 बजे से लॉकडाउन शुरू हुआ था, जो 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक चलना था।

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब ऑक्सीजन की मांग भी इतनी बढ़ी…

केजरीवाल ने कहा कि हमने एक हफ्ते का लॉकाडाउन लगाया था, जो कल सुबह 6 बजे खत्म हो रहा था। कोरोना के खिलाफ ये हमारा आखिरी हथियार था। लेकिन अभी तक कोरोना संक्रमण कम नही हो रहा है। हमने सभी से बात की और सबका कहना है कि लॉकडाउन लगाना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान संक्रमण दर 36-37% तक पहुंच गई। 1-2 दिन में इसमें कमी आई है और ये 30 के नीचे आई है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना से हमें मुक्ति मिले।

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब ऑक्सीजन की मांग भी इतनी बढ़ी…

पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की काफी ज्यादा समस्या हो रही है। प्रदेश में इसकी काफी कमी है। हमारी जरूरत 700 टन की है और केंद्र ने 490 टन अलॉट किया है, लेकिन ये ऑक्सीजन भी हमारे पास नहीं आ रही है। शनिवार को 330 टन पहुंची है। जगह-जगह से ऑक्सीजन आनी है, लेकिन ये पहुंच नहीं पा रही है और इसी वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी बरकरार है।

ओपी धनखड़ को किसानों की चेतावनी – भूल कर भी ना आएं जींद

प्रवासी मजदूरों की बढ़ी परेशानी :
देश में बढ़ती मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसके तहत देशभर में 551 ऑक्सीजन प्लांट बनेंगे। इनका निर्माण PM केयर्स फंड के जरिए सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा।