home page

महंगाई का एक और बड़ा झटका, 12 फीसदी बढ़ा किराया

महंगाई लगातार बढती जा रही है। डीजल पेट्रोल के बाद अब किराये में भी 12 फिसदी का इजाफा हो गया है।

 | 
uber fare calculator how much does uber cost per day per km

UBER increased trip fares:: टैक्सी सर्विस एप UBER ने अपने किराय की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. UBER ने कहा है कि वे ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करना जारी रखेंगे और आवश्यकतानुसार आगे कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़़ें नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, अब कंपनी का टर्नओवर 1 अरब डॉलर

दरअसल बीते दिनों में देश में पेट्रोल डीजल (petrol diesel) और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. यही कारण है कि UBER और Ola से जुड़े कैब ड्राइवर लगातार ट्रिप के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में अब कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. 

 


हड़ताल के बाद लिया गया फैसला


आपको बता दें कि ये फैसला तब लिया गया जब दोनों लीडिंग टैक्सी सर्विस एप ओला और उबर (Ola and Uber) के ड्राइवर हड़ताल पर गए. हाल ही में दोनों कंपनियों के खिलाफ ड्राइवरों ने दाम ना बढ़ाने के विरोध में हड़ताल की थी. उबर ने एक कदम आगे बढ़कर अपनी तरफ से 12 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं. 

आपके लिए जरूरी सूचना ग्रामीण क्षेत्र के लोग शुरू करें ये 2 बेस्ट बिजनेस,हर महीने कमाएं लाखों


ड्राइवरों ने की थी मांग  


UBER कंपनी ने ड्राइवरों की इस मांग को जायज मानते हुए उनकी बात को मान लिया है. कंपनी ने अब अपनी हर राइड के दाम 12 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए UBER के एशिया और भारत के हेड नितीश भूषण (Nitish Bhushan) ने कहा है कि कंपनी अपने ड्राइवरों के दिए  फीडबैक को समझ सकती है.

आपके लिए जरूरी सूचना ग्रामीण क्षेत्र के लोग शुरू करें ये 2 बेस्ट बिजनेस,हर महीने कमाएं लाखों

उन्हें इस बात की चिंता है कि तेल की कीमतें अचानक से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. अपने उन ड्राइवरों की मदद करने के लिए हम ट्रिप प्राइज दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी बढ़ा रहे हैं. हम आगे भी तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर और फैसले लेंगे.