देसी जुगाड़: खेत तक बिजली नही पहुंची तो इस युवक ने बाइक से ट्यूबवेल बना निकाल दिया पानी
स्पेशल डेस्क। बिजली हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस विषय में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। आजकल हर एक छोटे से छोटे काम में बिजली की आवश्यकता पड़ती है। बिजली के माध्यम से ही खाना, पानी या हर एक छोटी सी छोटी जरूरतों की आपूर्ति हो रही है। अगर कुछ घंटे के लिए किसी कारणवश बिजली की कटौती हो गई तो फिर हमें बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कुंडली स्थित पार्कर माल के पांच स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, 27 लड़कियां और 17 युवक काबू
लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अगर हमें किसी मुश्किल का सामना कर रहें तो उसका समाधान भी हम जरूर निकाल लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के विषय में बताएंगे जहां बिजली कटौती के कारण वहां के लोगों ने बाइक के माध्यम से ट्यूबवेल से पानी को निकालने का अविष्कार किया है।
कभी उठा लिया गोद में तो कभी होंठों को चूमा, देखें नेहा और रोहनप्रीत का हनीमून एल्बम
बाली मोहम्मद की बाइक जिसका उपयोग वह अपने खेती और चीजों को ढोने के लिये किया करते थे। आज वह अपनी इसी बाइक के लिए सोशल साइट पर खूब चर्चा में हैं। हमारे देश में जुगाड़ लगाने वाले आपको ऐसे बहुत से व्यक्ति मिल जाएंगे जो जुगाड़ के जरिए अपनी परेशानियों का समाधान निकाल लेते हैं। बिजली कटौती के लिए देसी जुगाड़ लगाया है, हमारे देश में मध्य प्रदेश के एक गांव बड़ामलहरा के रहने वाले इंसान ने। यहां एक ऐसा आविष्कार हुआ है कि जब बिजली ना रहे तो ट्यूबवेल से पानी निकाला जा सके। वहां के एक शख्स ने देखा कि जब बिजली चली जा रही है तो ट्यूबवेल से पानी हमे प्राप्त नहीं हो रहा। इस समस्या से निपटने के लिए बाली मोहम्मद ने खुद का दिमाग लगाकर अविष्कार किया है।
बाइक के माध्यम से निकाला पानी
बाली ने अपने बाइक के मैगनेट बॉक्स जो कि इंजन के पास है, उसे खोल दिया और वहां इन्होंने 2 बोल्ट लगाएं। इन्होंने कुछ इस तरह से थ्रेसर के वोल्ट को लगाया कि अगर इनके पहिये घूमे तो यह वोल्ट भी घूम सके। दूसरे साइड में इन्होने वोल्ट को डीजल पम्प के रॉड से कस दिया।
