home page

पहले दो लड़कियों ने आपस में शादी की और फिर दोनों पहुंची कोर्ट

HR BREAKING NEWS प्रयागराज। आपने प्रेमी युगलों के घर से भागकर शादी करने के किस्से तो बहुत सुनें होंगे। लेकिन स्कूल में पढ़ने वाली दो सहेलियों के प्रेम और शादी करने की जिद नहीं सुनी और देखी होगी। ऐसी ही दो लड़कियों ने पहले मंदिर में शादी की और बाद में दोनों कोर्ट मैरिज के
 | 

HR BREAKING NEWS

प्रयागराज। आपने प्रेमी युगलों के घर से भागकर शादी करने के किस्से तो बहुत सुनें होंगे। लेकिन स्कूल में पढ़ने वाली दो सहेलियों के प्रेम और शादी करने की जिद नहीं सुनी और देखी होगी। ऐसी ही दो लड़कियों ने पहले मंदिर में शादी की और बाद में दोनों कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट भी पहुंची गई जहां किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया। भरवारी के एक स्कूल में पढ़ने वाली चरवा और कोखराज दो लड़कियों के बीच गहरा लगाव हो गया। हाई स्कूल से वे दोनों एक साथ एक ही कक्षा में पढ़ रही थीं। इंटर के बाद वे दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगीं। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कोखराज इलाके की छात्रा 3 अगस्त को घर से भागकर चरवा इलाके में अपनी सहेली के घर पहुंच गई। वहां से वो दोनों मंदिर में पहंची और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर विवाह रचा लिया। इधर दोनों के घर से गायब होने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू कर दिया। जब परिजने तलाश करते हुए मंदिर पहुंचे तो दोनों सहेलियों को विवाह करते देखकर वो भी दंग रह गए। परिजन दोनों को समझाकर घर ले जाने लगे मगर दोनों लड़कियां एक-दूसरे से अलग होने के लिए राजी नहीं हो रही थीं। फिर दोनों लड़कियों को चरवा इलाके की छात्रा घर ले जाया गया। मंगलवार को दोनों लड़कियां थाने पहुंची गई। उन्होंने परिवार के लोगों पर उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दी। पूरा मामला समझते ही पुलिस वाले भी उनको समझाने लगे। थोड़ी देर बाद परिजन भी आ गए। थाने में पंचायत के बाद शाम को दोनों वहां से चली गई। बुधवार सुबह दोनों सहेलियां जिला न्यायालय आ गई। उन्होंने अधिवक्ता से मिलकर उनकी शादी को वैध कराने का प्रयास किया। माजरा जानकर अधिवक्ता भी हैरत में पड़ गए।

News Hub