home page

खरीद कर तो लाए थे बिल्ली का बच्चा निकला शेर का बच्चा। HR BREAKING NEWS

इंटरनेशनल डेस्क। एक दंपत्ति खरीद कर तो लाया था बिल्ली लेकिन निकला बाघ का बच्चा। जी हां टीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में एक कपल को सवाना किस्म की बिल्ली लेनी थी। उन्होंने इससे जुड़े विज्ञापन देखें और ऑर्डर दे दिया। 2 वर्ष पहले इसे ₹500000 में ऑनलाइन खरीदा लेकिन उन्हें पता चला कि
 | 
खरीद कर तो लाए थे बिल्ली का बच्चा निकला शेर का बच्चा। HR BREAKING NEWS

इंटरनेशनल डेस्क। एक दंपत्ति खरीद कर तो लाया था बिल्ली लेकिन निकला बाघ का बच्चा। जी हां टीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में एक कपल को सवाना किस्म की बिल्ली लेनी थी। उन्होंने इससे जुड़े विज्ञापन देखें और ऑर्डर दे दिया। 2 वर्ष पहले इसे ₹500000 में ऑनलाइन खरीदा लेकिन उन्हें पता चला कि बिल्ली नहीं यह तो बाघ का बच्चा है। इस कपल ने घर में एक नन्हा टाइगर पाल रखा है। इसने बाघ की असलियत धीरे-धीरे 2018 में सामने आने लगी। इसके बाद खोजबीन हुई और इस केस में पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया बिल्ली नही दरअसल टाइगर है।

 ये जानकारी सामने आने के बाद शावक को फ्रांस की एक यूनिवर्सिटी की टीम के हवाले कर दिया गया। जहां उसकी देखरेख की जा रही है। सुमात्रा टाइगर मूल रूप से इंडोनेशिया में पाए जाते हैं और यह दुर्लभ जानवरों की श्रेणी में आते हैं। दुनिया में इस वक्त मात्र 400 सुमात्रा बाघ ही बचे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।