देश के टॉप 100 फार्मेसी कॉलेजेस में शामिल हुए हरियाणा के 3 फार्मेसी कॉलेज, जानिए कौन-कौन से है ये कॉलेज
एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे फार्मेसी कॉलेजों की सूची जारी की है। जिनमे हरियाणा के 3 यूनिवर्सिटीज के फार्मेसी विभागों को टॉप 100 में जगह मिली है। हिसार की गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का फार्मेसी विभाग राज्य का सबसे अच्छा फार्मेसी कॉलेज बन गया है, वही दूसरी ओर ओवरऑल नेशनल रैंकिंग में यह प्रदेश के बाकी दो संस्थानों से ऊपर है। इसके साथ-साथ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक और महर्षि मार्कंडेय यूनिवर्सिटी मुलाना का नाम भी इसमें शामिल हैं।
पहले के मुकाबले हिसार और रोहतक की रैंकिंग में काफी सुधार आया है। वही, अम्बाला यूनिवर्सिटी इस साल कुछ पिछड़ती नज़र आ रही है। अगर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की बात की जाए तो भले ही, ये नेशनल रैंकिंग में GJU के बाद आता हो लेकिन रिसर्च के मामले में इसका अब तक कोई मुकाबला नहीं कर पाया।
रिसर्च में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है MDU रोहतक
MDU (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) का फार्मेसी विभाग रिसर्च में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अगर हम पिछले चार सालों का डाटा देखें तो रिसर्च में इसका स्कोर लगातार बढ़ रहा है। अगर स्कोर की बात करे तो, 2018 में रिसर्च में MDU के फार्मेसी विभाग को 23.92 स्कोर मिला था, 2019 में 33.30, 2020 में 35.82 रहा, वहीं इस बार यह स्कोर बढ़कर 38.87 हो गया है। अगर GJU का देखे तो इस साल रिसर्च में 31.40 स्कोर है।
वाइस चांसलर ने कहा, अगली बार टॉप 10 में होंगे
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के वाइस चांसलर का कहना है कि, विभाग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, अगली बार हम टॉप 10 में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि, विभाग का प्रदर्शन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के दो संस्थान गुवाहाटी और रायबरेली से भी रिसर्च में आगे रहा है। उन्होंने इसका सारा श्रेय विभाग के प्राध्यापकों और अन्य कर्मियों को दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि, जिन कैटेगरी में हम इस बार कम रहे हैं, उनमें बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा, और हम उम्मीद है कि अगली बार हम टाप 10 में जरूर शामिल होंगे।
