home page

HSSC की ALM की परीक्षा पर नकल के संकट लिखित परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू

हिसार: सीआईए हिसार ने सरकारी नोकरी परीक्षाओं में फर्जी परिक्षार्थी बैठा नकल की साजिश कर रहे 4 व्यक्तियों को काबू किया | आरोपियों के पास से मोबाइल फ़ोन, 3 लाख रुपये नकद, एडमिट कार्ड की फोटो कापियां और कई आधार कार्ड बरामद किये गए हैं | सीआईए हिसार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव
 | 
HSSC की ALM की परीक्षा पर नकल के संकट लिखित परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू

हिसार: सीआईए हिसार ने सरकारी नोकरी परीक्षाओं में फर्जी परिक्षार्थी बैठा नकल की साजिश कर रहे 4 व्यक्तियों को काबू किया | आरोपियों के पास से मोबाइल फ़ोन, 3 लाख रुपये नकद, एडमिट कार्ड की फोटो कापियां और कई आधार कार्ड बरामद किये गए हैं | सीआईए हिसार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव बिठमड़ा के रहने वाले रामफल, जगदीश, राजेश और नहला निवासी कुलदीप व उनके अन्य साथी मिलकर गिरोह बना कर HSSC बोर्ङ द्वारा चयन की जाने वाली सरकारी नौकरियां मे फ्राड करते हैं | आरोपी रामफल, जगदीश, राजेश, कुलदीप असल परीक्षार्थी के साथ सैटिंग करके उससे मिलते जुलते चेहरे का व्यक्ति या उसके स्थान पर परीक्षा में बैठने वाले फर्जी परीक्षार्थी की आपस मे फार्म फोटो edit करके असल परिक्षार्थीयो के स्थान पर कोई दूसरा फर्जी परीक्षार्थी बैठा HSSC द्वारा कराये जाने वाले आन लाईन और आफ लाईन पेपर को पास कराते हैं |

HSSC की ALM की परीक्षा पर नकल के संकट लिखित परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू

बता दें कि एसिस्टेंट लाईन मैन, बिजली विभाग हरियाणा मे आवेदकों के चयन के सम्बन्ध में हरियाणा सरकार द्वारा पेपर निर्धारित किया हुआ है, इसी पेपर को पास करने के लिये भी सेटिंग आज हो रही थी | इस पूरे मामले में थाना उकलाना में IPC की धारा 420, 419, 120बी व धारा 8(4) हरियाणा लोक परीक्षा विधेयक 2021के तहत केस दर्ज किया गया है |

पिछले कुछ समय से लगातार सरकारी परीक्षाओं से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं | ज्यादातर परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर बाजार में बिकता नजर आता है | इन वजहों से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाने लगा है लेकिन इस कोशिश का भी खास असर नहीं दिख रहा है |