home page

5 काे हाेंगी नियम 134ए:2819 विद्यार्थीयों की दाखिला परीक्षा, ऑनलाइन मिलेंगे Admit Card

HR BREAKING NEWS, HISAR नियम 134-ए के तहत 5 दिसंबर काे हाेने जा रही मूल्यांकन परीक्षा में 2819 विद्यार्थी शामिल हाेंगे। इसकाे लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियाें की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा में शामिल हाेने के लिए विद्यार्थियाें काे एडमिट कार्ड (Admit Card) ऑनलाइन निकालना हाेगा। बीईओ
 | 
5 काे हाेंगी नियम 134ए:2819 विद्यार्थीयों की दाखिला परीक्षा, ऑनलाइन मिलेंगे Admit Card

HR BREAKING NEWS, HISAR नियम 134-ए के तहत 5 दिसंबर काे हाेने जा रही मूल्यांकन परीक्षा में 2819 विद्यार्थी शामिल हाेंगे। इसकाे लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियाें की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा में शामिल हाेने के लिए विद्यार्थियाें काे एडमिट कार्ड (Admit Card) ऑनलाइन निकालना हाेगा।

बीईओ हिसार वन प्रदीप नरवाल ने बताया कि विभाग ने वेबसाइट पर विद्यार्थियाें के एडमिट कार्ड (Admit Card) अपलाेड कर दिए हैं। विद्यार्थी अपनी लाॅग इन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) निकाल सकते हैं। इसके साथ विद्यार्थी काे एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलाेड कर अपने स्कूल प्रिंसिपल से सत्यापित कराना हाेगा। इसके साथ परीक्षा केंद्र में मास्क लगाना अनिवार्य हाेगा।

5 दिसंबर काे जिले के 9 ब्लाॅक में परीक्षा हाेगी। हिसार वन में दूसरी से आठवीं, नौवीं और 11वीं के 1627 और हिसार टू में 1192 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा ऑफलाइन में ऑबजेक्टिव टाइप प्रश्न (objective type questions) दिए जाएंगे।

हिसार वन के लिए गवर्नमेंट सीसे स्कूल गंगवा कोे परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें दूसरी से आठवीं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ नाैवीं और 11वीं के लिए गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, पटेल नगर परीक्षा केंद्र बनाया है। हिसार टू के लिए सुशीला भवन स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीसे स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया है।

शेड्यूल के अनुसार लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसका परीक्षा परिणाम 10 दिसंबर को घोषित होगा। 13 दिसंबर को पहला दाखिला ड्रॉ निकाला जाएगा। 15 से 24 दिसंबर तक विद्यार्थियाें काे स्कूलाें में दाखिला लेने के लिए समय दिया जाएगा।

News Hub