IPS Success Story : 4 बार असफलता के बाद 5वीं बार में कर दिखाया बड़ा कारनामा, बॉलीवुड के बिग-बी भी कर चुके हैं तारीफ
UPSC की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने के लिए लागातार मेहनत और दृढ़ निश्चय की आवश्यकता होती है। इसे UPSC द्वारा हर साल करवाया जाता है।

HR Breaking News, Digital Desk- कहते हैं न कि अगर इरादे मजबूत हो तो मुश्किलें कितनी भी हो लेकिन सफलता मिल ही जाती है। इस बात को सच कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली मोहिता शर्मा ने। मोहिता ने यूपीएससी की परीक्षा में कई बार असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। वे डटी रहीं और तैयारी करती रहीं। आखिरकार अंत में उन्हें सफलता मिली। मोहिता को यूपीएससी की परीक्षा में 262वीं रैंक मिली। कैसे हासिल की मोहिता ने ये कामयाबी आइए जानते हैं।
मोहिता हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं। हालांकि कुछ वक्त बाद वे माता-पिता के साथ दिल्ली आ गई थीं। यहां उनके पिता एक मारुति कंपनी में काम करते थे, जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। उन्होंने दिल्ली से ही अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान की ये सबसे खूबसूरत लड़की बनना चाहती थी कुछ, बन गई कुछ और
दसवीं में हासिल किए 92 फीसदी अंक
मोहिता ने द्वारका के डीपीएस स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की थी। उन्होंने 10वीं में 92.20% और 12वीं में 90.70% अंक हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई की थी।
ग्रेजुएशन के बाद शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी
ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद मोहिता ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्हें पहले और दूसरे प्रयास में असफलता मिली। दो प्रयासों में नाकामयाबी देखने के बाद मोहिता निराश हो गई थीं लेकिन बात उनके हौसले और इच्छाशक्ति की जाए तो वो कहीं कम नहीं हुई थी।
ये भी जानें : पहले डॉक्टर, फिर राजनीति और अब बनी अधिकारी
इसके बल पर वे फिर परीक्षा में बैठी और तीसरी बार भी उन्हें परीक्षा में जीत हासिल नहीं हुई थी। यही हाल चौथे अटेम्प्ट में भी रहा लेकिन मोहिता अब भी अपने फैसले पर अडिग थीं। उन्होंने UPSC एग्जाम क्रैक करने की ठानी थी और अंत में हुआ भी वही। आखिरकार पांचवे प्रयास में उन्होंने परीक्षा क्रैक कर ली थी। मोहिता को 262वीं रैंक मिली थी। इसके रैंक के आधार पर वे आईपीएस अफसर बनीं।
बिग बी भी कर चुके हैं तारीफ
आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा की तारीफ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं। दरअसल, मोहिता ने टीवी के शो केबीसी में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ की धनराशि जीती थी। ऐसे में मोहिता की नॉलेज की बिग बी ने भी तारीफ की थी।