home page

इस महिला IAS को सरकार ने कर दिया बरखास्त, जानिए कारण

मध्य प्रदेश की सरकार ने शिवराज ने  रानी बंसल बागली को अपना दायत्व पूरा न करने के कारण उसे बरखास्त कर दिया है। सरकार के इस सख्त कदम के पीछे का कारण ये है कि वो 2019 में बिना सरकार को सुचित किए छुट्‌टी पर चली गई थी। 
 | 
इस महिला IAS को सरकार ने कर दिया बरखास्त, जानिए कारण

मध्य प्रदेश की सरकार ने शिवराज ने  रानी बंसल बागली को अपना दायत्व पूरा न करने के कारण उसे बरखास्त कर दिया है। सरकार के इस सख्त कदम के पीछे का कारण ये है कि वो 2019 में बिना सरकार को सुचित किए छुट्‌टी पर चली गई थी। 

HR Breaking News, Digital Desk- मध्य प्रदेश सरकार ने तीन साल से गायब महिला आईएएस अधिकारी रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. रानी बंसल बागली एसडीम रहते हुए 2019 से ही छुट्टी पर हैं। उन्होंने अपने छुट्टी पर जाने की सूचना भी शासन को नहीं दी थी. 


ऐसे में दायित्व को पूर्ण ना करने पर मध्य प्रदेश शासन ने सख्त कदम उठाते हुए आईएएस रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और पद से हटाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंएक IAS को कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या मिलती है सुविधाएं, यहां जानिए सब कुछ


बता दें की आईएएस रानी बंसल मध्य प्रदेश कैडर की 2015 बैच की अफसर हैं. उनकी आखिरी पोस्टिंग बागली एसडीएम के पद पर थी लेकिन साल 2019 में वो बिना बताए गायब चल रही थीं.

 


इसी के चलते बुधवार शाम को केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन (स्वत: त्यागपत्र) के जरिए रानी बंसल को नौकरी से हटाने के  आदेश जारी कर दिए. माना जा रहा है कि डीम्ड रेजिग्नेशन का मध्य प्रदेश में यह पहला मामला है.

ये भी जानें: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट


रानी बंसल ने भोपाल की आरजीपीवी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन हुआ लेकिन इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी और यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 64वीं रैंक हासिल की थी. रानी बंसल के पिता भोपाल में मेडिकल स्टोर संचालक हैं.