home page

DU Admission 2021 : 13 कोर्सिस के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आयोजित करवाएगा एंट्रेंस, 90 हजार सीटों पर होंगे एडमिशन

HR BREAKING NEWS. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2021-22 में कुल 13 कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। डीयू हर साल सिर्फ नौ कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन इस साल से चार नए कोर्सेस में भी डीयू एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। इन
 | 
DU Admission 2021 : 13 कोर्सिस के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आयोजित करवाएगा एंट्रेंस, 90 हजार सीटों पर होंगे एडमिशन

HR BREAKING NEWS. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2021-22 में कुल 13 कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। डीयू हर साल सिर्फ नौ कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन इस साल से चार नए कोर्सेस में भी डीयू एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। इन चार कोर्सेस में बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी शामिल हैं।

चुनिंदा कोर्सेस के लिए NTA आयोजित करेगी परीक्षा

यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एक विश्वविद्यालय एक परीक्षा का जिक्र किया गया है। यूनिवर्सिटी NEP के इसी मकसद को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सभी पीजी कोर्सेस के लिए पाठ्यक्रमों के लिए DUET-2021 का आयोजन किया जाएगा।

हालांकि, कुछ चुनिंदा यूजी प्रोग्राम, एम.फिल और पीएचडी के लिए एंट्रेस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। साथ ही इस साल परीक्षआ के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

90 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए यूजी कोर्सेस में एडमिशन पिछले सालों की तरह योग्यता के आधार पर कट-ऑफ के जरिए होगा। यूजी पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 अगस्त से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगी। पिछले साल की तरह, इस बार भी एडमिश प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। इस साल करीब 70,000 अंडर ग्रेजुएट (यूजी) सीटों और 20,000 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) सीटों पर एडमिशन किया जाएगा।