home page

किसान के बेटे ने जी तोड़ मेहनत कर हासिल किया ये मुकाम

HR BREAKING NEWS भिवानी। मेहनत ही सफलता का एक मात्र विकल्प है। ये कहना है किसान के बेटे का। सफलता पाने के लिए सुविधाएं और संसाधन न भी हो फिर भी आप अपने जजबे के साथ मंजिल हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सामने है। भिवानी जिले के गांव मोरकां के किसान सूरत
 | 
किसान के बेटे ने जी तोड़ मेहनत कर हासिल किया ये मुकाम

HR BREAKING NEWS

भिवानी। मेहनत ही सफलता का एक मात्र विकल्प है। ये कहना है किसान के बेटे का। सफलता पाने के लिए सुविधाएं और संसाधन न भी हो फिर भी आप अपने जजबे के साथ मंजिल हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सामने है। भिवानी जिले के गांव मोरकां के किसान सूरत सिंह के बेटे मुनीश का है। मुनीश ने यूपीएससी की परीक्षा में 604वां स्थान हासिल करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा की तैयारी के लिए मुनीश ने नियमित 10 घंटे पढ़ाई की है। और वो तीसरे प्रयास में पास हो गए। यूपीएससी परीक्षा पास वाले मुनीष गांव के पहले युवा हैं।

मुनीश के पिता सूरत सिंह का कहना है कि इससे गांव व क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुनीश के यूपीएससी परीक्षा में पास होने की खबर सुनते ही पूरे गांव में खुशी की लहर छा गई। मुनीश के पिता सूरत सिंह को ग्रामीणों ने बधाई दी है। खेती बाड़ी करके गुजारा कर रहे सूरत सिंह रणवां ने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत मेहनत की और उन्हें अच्छी परवरिश दी। मुनीश कुमार के बड़े भाई विरेन्द्र सिंह भी राजकोट में कस्टम ऑफिसर हैं। मुनीश का कहना हैकि माता-पिता के उत्साहवर्धन और बड़े भाई के मागदर्शन से उन्होंने कड़ी मेहनत करे ये सफलता हासिल की है।

News Hub