EPFO में SSA की कितनी होती है सैलरी और क्या क्या मिलती है सुविधाएं
EPFO SSA Salary: EPFO सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर चयन होने पर सैलरी भी अच्छी मिलती है। इसमें मिलने वाली सैलरी अधिकांश युवाओं को इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आकर्षित भी करता है।

HR Breaking News(ब्यूरो) : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पदों पर बहाली की जाती है. ग्रेजुएट युवाओं के बीच यह पद काफी फेमस है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तैयारी कर रहे हैं, वे आवेदन करने से पहले EPFO SSA Salary और जॉब प्रोफाइल के बारे में पता होना चाहिए. इससे उम्मीदवारों को EPFO SSA वेतन ग्रेड वेतन के विवरण को समझने में मदद मिल सकती है.
इस पद के लिए वेतनमान 7वें सीपीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार है. EPFO SSA का इन हैंड सैलरी 29,200 – 92,300 रुपये है. EPFO SSA के रूप में नियुक्त उम्मीदवारों को एक कंपटीटिव पैकेज मिलता है. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुरूप है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो भत्ते, जॉब प्रोफ़ाइल, प्रमोशन आदि के बारे में जानना चाहिए.
EPFO SSA Salary स्ट्रक्चर
इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भुगतान किया जाएगा, जो सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू होते हैं. EPFO SSA Salary स्ट्रक्चर नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
ये भी जानें : सेविंग अकाउंट में रखें इतना पैसा, नहीं पड़ेगा इनकम टैक्स का छापा
EPFO SSA सैलरी स्लिप
EPFO SSA सैलरी स्लिप महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कई भत्ते और कटौतियां शामिल है. EPFO SSA सैलरी स्लिप उम्मीदवारों को EPFO SSA सैलरी स्ट्रक्चर को समझने में सहायता कर सकती है. इसके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है.
EPFO SSA भत्ते और सुविधाएं
मूल EPFO SSA सैलरी के अलावा उम्मीदवार कई भत्ते और लाभ के हकदार हैं. एक कर्मचारी को प्रदान किए जाने वाले अनेक लाभ और भत्ते इस प्रकार हैं.
महंगाई भत्ता (डीए)
मकान किराया भत्ता (एचआरए)
यात्रा भत्ता (टीए)
चिकित्सा भत्ता
बाल शिक्षा भत्ता
विशेष ड्यूटी भत्ता
हार्डशिप भत्ता
शहर प्रतिपूरक भत्ता (CCA)
एजुकेशन भत्ता
लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC)
वाहन भत्ता
EPFO SSA जॉब प्रोफाइल
EPFO SSA जॉब प्रोफाइल उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी जिम्मेदारी को समझने में मदद करता है. EPFO सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) जॉब प्रोफाइल निम्नलिखित जिम्मेदारियों के साथ एक क्लर्क-आधारित पद होगा.
MP के इन जिलों के बीच बनेगा 104 किलोमीटर का नया 4 लेन हाईवे, 2 हजार करोड़ की आएगी लागत
कंप्यूटर पर डेटा इंट्री प्राथमिक कार्य होगा, इसलिए व्यक्ति के पास टाइपिंग प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए. डेटा इंट्री रोजगार के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक घंटे कम से कम 5000 की प्रेस करने में सक्षम होना चाहिए.
फ़ाइलें बनाए रखें और डेटा और जानकारी प्रबंधित करें.
उम्मीदवारों को कर्मचारी भविष्य निधि के बारे में नियमित अपडेट और जानकारी प्रदान करके उच्च अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए.
EPFO SSA डेटा को सही ढंग से बनाए रखने और अधिकारियों के लिए उस तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने का प्रभारी है.
डॉक्यूमेंट्स तैयार करना और अधिकारियों की पूछताछ का जवाब देना EPFO SSA के कर्तव्यों में से एक है.
EPFO SSA कैरियर ग्रोथ विकास और प्रमोशन
ये भी जानें- हाईकोर्ट ने कर्मचारियों के हक में सुनाया फैसला, 2016 से होगा एरियर का भुगतान
EPFO श्रम मंत्रालय का एक विभाग है, इसलिए, EPFO SSA कैरियर ग्रोथ और प्रमोशन संघीय सरकार द्वारा स्थापित विभागीय दिशानिर्देशों का पालन करता है. प्रमोशनल पदानुक्रम का उल्लेख नीचे किया गया है.
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA)
सीनियर सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (सीनियर SSA)
सेक्शन सुपरवाइजर
एनफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट ऑफिसर (EO/AO)
असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC)
रीजनल प्रोविडेंट फंड