home page

IAS Success Story : मॉडलिंग छोड़कर सिर्फ 10 महीने में बन गई अफसर, रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट

IAS Aishwarya Sheoran Success Story : अब तक आपने कई महिला अफसरों की सफलता की कहानियां सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको जिस महिला IAS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है उनकी सफलता की कहानी बड़े ही कमाल की है। आपको बता दे कि इस महिला IAS अधिकारी ने मॉडलिंग छोड़ केवल 10 महीने में हासिल कर ली थी आईएएस की कुर्सी, सबसे खास बात तो यह है कि ये महिला ऑफिसर मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
 | 
IAS Success Story : मॉडलिंग छोड़कर सिर्फ 10 महीने में बन गई अफसर, रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट

HR Breaking News, Digital Desk - (IAS Aishwarya Sheoran)यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी (UPSC Civil Services Exam Preparation) करने के लिए उम्मीदवारों को कई तरह की सुख-सुविधाओं को छोड़ना पड़ता है। कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें इस परीक्षा को क्लियर करने में कई साल लग जाते हैं। बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं, जो अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर जाते हैं। आज हम एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने मॉडलिंग छोड़कर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी थी और अपने पहले ही अटेंप्ट में बिना किसी कोचिंग के परीक्षा पास कर एक आईएएस ऑफिसर (IAS Success Story) बन गई थी। 


जी हां, हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण (IAS Officer Aishwarya Sheoran) की, जो साल 2015 में मिस दिल्ली (Miss Delhi) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अगले ही साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है।


आपको बता दे की ऐश्वर्या राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली है। इन्होने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग की मदद के ही हासिल किया है। ऐश्वर्या ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Exam) की तैयारी महज 10 महीने के भीतर ही कर ली थी। इसके लिए उन्होंने घर पर रह कर ही तैयारी की थी, जिसके परिणामस्वरूप वो अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने में सफल हुईं। 

केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब


मॉडलिंग में भी हासिल किए कई मुकाम


बता दें कि ऐश्वर्या यूपीएससी की तैयारी से पहले मॉडलिंग (Modelling) किया करती थीं। उनका मॉडलिंग करियर भी काफी अच्छा चल रहा था और वह साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने इसी प्रकार मॉडलिंग में कई बेहतरीन मुकाम हासिल किए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया। उन्होंने साल 2018 में सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के लिए तैयारी शुरू की और महज 10 महीने की तैयारी में ही परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली।
 

आईएएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण के 12वीं के अंक


बता दें कि ऐश्वर्या का परिवार शुरू से दिल्ली में रहता था। वह पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी थीं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की थी। उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Sri Ram College of Commerce) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।