home page

IAS Tina Dabi : ब्यूटी विद ब्रेन है यूपीएससी टॉपर टीना डाबी, जान लें इनकी आईएएस बननें की कहानी

IAS Tina Dabi Success Story :आज हम जिस एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है, उसके पैरेंट्स ब्यूरोक्रेट थे, वो नॉर्मल लाइफ जी रही थी। लेकिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा बैच 2015 का फाइनल रिजल्ट जारी होते ही इस लड़की की दुनिया ही बदल गई है। परिणाम आते ही हर अखबार, टीवी, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम था। अब वह रातो रात सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटी बन चुकी है। उस दिन से लेकर आज तक वह हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। जी हां हम बात कर रहे है ब्यूटी विद ब्रेन आईएएस अधिकारी टीना डाबी के बारे में।

 | 
IAS Tina Dabi : ब्यूटी विद ब्रेन है यूपीएससी टॉपर टीना डाबी, जान लें इनकी आईएएस बननें की कहानी

HR Breaking News, Digital Desk : आईएएस टीना डाबी के बारे में तो कौन नही जानता। टीना डाबी देश की सबसे चर्चित युवा आईएएस (Famous IAS Officers) अफसरों में से एक हैं. ये आईएएस ऑफिसर सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है. आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर हैं. राजस्थान कैडर की यह सरकारी अफसर फिलहाल जैसलमेर की डीएम के पद पर कार्यरत हैं. टीना डाबी की बहन, पति व बहनोई भी सिविल सर्विस में हैं.

 

 


टीना डाबी का परिवार


आईएएस टीना डाबी के पूरे परिवार में सरकारी अफसर (Tina Dabi IAS Family) रहे हैं. इनके माता पिता भी सरकारी अफसर रहे है।  2015 यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की टॉपर टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक थे. टीना डाबी की मां मां हिमानी डाबी आईईएस (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस) में अफसर रही हैं (Himani Dabi IES). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना डाबी की मां हिमानी डाबी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल की टॉपर रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी बेटियों को IAS बनाने के लिए VRS ले लिया था.


टीना डाबी मैरिज


सरकारी अफसर टीना डाबी (IAS Officer) ने अप्रैल 2022 में डॉ. प्रदीप गवांडे से शादी की थी. वह भी राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों की मुलाकात कोविड 19 की दूसरी लहर यानी अप्रैल 2021 में हुई थी.प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं. डॉ. प्रदीप गवांडे ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद से MBBS किया है. दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी की थी.


रिया डाबी भी हैं सरकारी अफसर 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी 2021 बैच की सरकारी अफसर हैं. उन्होंने साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी (IAS Sisters success story). LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात मनीष कुमार से हुई थी (Manish Kumar IPS officer). महाराष्ट्र कैडर के मनीष कुमार आईपीएस ऑफिसर हैं. आईएएस रिया डाबी से शादी के बाद उन्होंने राजस्थान कैडर में ट्रांसफर ले लिया था.


यूपीएससी परीक्षा में सफल हो पाना आसान बात नहीं होती है. वहीं, एक ही परिवार की दोनों बेटियों का आईएएस ऑफिसर बन जाना भी बहुत बड़ी बात है. आईएएस टीना डाबी और आईएएस रिया डाबी दोनों सगी बहनें हैं. 


बता दें कि टीना डाबी की बहन, आईएएस रिया डाबी (IAS Ria Dabi) ने स्कूल के दिनों में ही आईएएस बनने का सपना संजो लिया था. उनकी बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी टॉपर थीं और रिया उन्हीं के जैसा बनना चाहती थीं. तैयारी शुरू करने के दौरान रिया को पता था कि वे यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर लेंगी लेकिन टॉपर्स की लिस्ट में जगह बना लेंगी, इसका अंदाजा उन्हें खुद भी नहीं था.

हासिल की 15वीं रैंक 


जब टीना डाबी ने (IAS Tina Dabi) यूपीएससी परीक्षा पास की थी, तब रिया डाबी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने उसी समय ठान लिया था कि वे भी इस परीक्षा में शामिल होंगी. आखिरकार साल 2020 में रिया डाबी ने यूपीएससी परीक्षा दी और उसमें 15वीं रैंक भी हासिल कर ली।


बहन से हुईं प्रेरित


बता दें कि रिया डाबी रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं. उनका कहना है कि यूपीएससी परीक्षा में विषय का चुनाव हमेशा अपनी पसंद के हिसाब से करना चाहिए, न कि किसी के दबाव में आकर (Success Story of Ria Dabi). उन्होंने एक कॉन्स्टेंट शेड्यूल फॉलो किया था और रिवीजन पर भी काफी फोकस किया था. वे अपनी बहन आईएएस टीना डाबी से प्रेरित थीं.