home page

JBT : Hisar के JBT Teachers को स्थायीकरण का तोहफा

HR BREAKING NEWS. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी हिसार की मांग पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह ने मंगलवार को आखिरकार JBT शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश जारी कर दिए। प्राथमिक शिक्षक संघ इस बारे कई दिनों से प्रयासरत था। स्थायीकरण के आदेशों के तहत हिसार जिले में 28 फरवरी 2019
 | 
JBT : Hisar के JBT Teachers को स्थायीकरण का तोहफा

HR BREAKING NEWS. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी हिसार की मांग पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह ने मंगलवार को आखिरकार JBT शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश जारी कर दिए। प्राथमिक शिक्षक संघ इस बारे कई दिनों से प्रयासरत था। स्थायीकरण के आदेशों के तहत हिसार जिले में 28 फरवरी 2019 तक नियमित नियुक्ति प्राप्त JBT को आवश्यक सेवा शर्तों व दो साल की संतोषजनक प्रोबेशनरी सेवा के बाद स्थायी किया गया है।

School closed in Haryana Update : पीली बसों से जाम हुई शहर की प्रशासनिक सड़क, निजी स्कूल संचालकों ने एडीसी को सौंपी स्कूल बसों की चाबियां

स्थायीकरण के बाद संबंधित कर्मचारी को स्थाई कर्मचारी का दर्जा प्राप्त हो जाता है। इसकी इंट्री उनके सर्विस बुक में की जाती है। वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग पर डीईईओ ने संगठन को बताया कि अब दिव्यांग शिक्षकों व अन्य शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जल्द ही फिल्ड से डाटा मिलते ही जारी कर दी जाएंगी। इस दौरान जयभगवान बडाला, सतीश शर्मा, वेदपाल रायपुर, सुनील बास, महेन्द्र बिश्नोई डिप्टी सुपरिटेंडेंट, सुरेन्द्र शर्मा, सुभाष जांगड़ा, श्याम सुंदर डीलिंग व सुभाष खरड़ उपस्थित थे।