जोश हो तो ऐसा : 101 साल की उम्र में संभाल रही बोट की कमान, झींगा मछली पकड़ने में भी महारत हासिल

HR BREAKING NEWS. अमेरिका में माइने की रहने वाली वर्जीनिया ओलिवर 101 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में भी वे मछली पकड़ने वाली नाव की कमान संभाल रही हैं। इन्हें झींगा मछली को पकड़ने में महारत हासिल है। इसी कारण उन्हें लॉबस्टर लेडी कहा जाता है। वे दुनिया की सबसे उम्रदराज लाइसेंसधारी लॉबस्टर वूमन हैं। महज 7 साल की उम्र से यह काम कर रही हैं। ओलिवर सुबह 3:30 बजे उठ जाती हैं और अपनी बोट पर 5 बजे पहुंच जाती हैं। ओलिवर और उसका बेटा मैक्स अच्छा मौसम होने पर ही नाव की सवारी करते हैं। मैक्स के अनुसार, ओलिवर हर हाल में काम करने को तैयार रहती हैं। वे कभी रूकती नहीं हैं।
इन मां-बेटे की मदद के लिए स्प्रूस हेड लोबस्टर पाउंड को ओप की टीम हमेशा तैयार रहती है ताकि उन्हें होलसेल लेवल पर बेटर प्राइस मिल सके। आने वाले वक्त में भी ओलिवर कभी अपने इस काम से निजात पाने के बारे में नहीं सोचती हैं। उनका कहना है कि वे कभी अपने लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल पसंद नहीं करेंगी। ओलिविया के अनुसार, ऐसे कई लोग हैं जो मुझसे पूछते हैं कि इस उम्र में आप काम क्यों कर रही हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं मरते दम तक अपने काम को जारी रखूंगी। ओलिवर का जन्म 1920 में हुआ था। तब से अब तक वह रॉकलैंड की एक ही स्ट्रीट में रह रही हैं।