Love Story : इस IAS ने अपने से जूनियर अफसर से कर ली शादी
Love Story : साल 2021 में धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग सासाराम के जिलाधिकारी के तौर पर हो गई थी। वहां उनकी मुलाकात अनु पांडेय से हुई थी जो उस समय सासाराम के समाहरणालय में डिप्टी कलेक्टर थीं।
HR Breaking News, Digital Desk- आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi IAS), आईएएस अतहर आमिर खान और आईएएस अनन्या दास की तरह अब आईएएस धर्मेंद्र कुमार ने भी दूसरी शादी कर ली है. धर्मेंद्र कुमार बिहार के रोहतास जिले के डीएम हैं (Rohtas DM). वह जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं (Dharmendra Kumar IAS). आईएएस धर्मेंद्र कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं.
Dharmendra Kumar IAS Biography:
साल 2018 में धर्मेंद्र कुमार जमुई के डीएम थे. उस समय उनका अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था. वत्सला और उनकी शादी मार्च 2015 में हुई थी. धर्मेंद्र कुमार नालंदा के रहने वाले हैं. वह 2013 बैच के अधिकारी हैं. उन्हें बिहार कैडर में पोस्टिंग मिली है. धर्मेंद्र कुमार और वत्सला सिंह का तलाक न्यूज़ में काफी हाईलाइट हुआ था (Dharmendra Kumar IAS Divorce). दोनों का विवाद फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया था.
ये भी जानें : UP के इस जिले को तोहफा, बनाया जाएगा 6 लेन हाईवे
Anu Pandey Rohtas:
साल 2021 में धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग सासाराम के जिलाधिकारी के तौर पर हो गई थी (Dharmendra Kumar IAS Current Posting). वहां उनकी मुलाकात अनु पांडेय से हुई थी, जो उस समय सासाराम के समाहरणालय में डिप्टी कलेक्टर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु और धर्मेंद्र के बीच पहले अच्छी दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. अनु पांडेय बक्सर की रहने वाली हैं (Anu Pandey Buxar). उनकी पहली पोस्टिंग सासाराम में ही हुई थी.
ये भी पढ़ें : किराए पर मकान या दुकान देने के बदले नियम, सरकार ने नोटिफिकेशन किया जारी
Famous IAS Officer:
आईएएस धर्मेंद्र कुमार की दूसरी पत्नी अनु पांडेय की गिनती तेजतर्रार अफसरों में की जाती है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल अनु पांडेय पटना में कृषि विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात हैं (Anu Pandey OSD). धर्मेंद्र कुमार ने अपनी दूसरी शादी में बहुत करीबी लोगों को ही इनवाइट किया था (IAS Officer Wedding). इनकी वेडिंग फोटोज मीडिया में आने के बाद लोग चौंक गए (IAS Viral Photo).
