पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के विरोध में उतरे छात्र
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में छात्र संगठन एआईडीएसओ ने शनिवार को फव्वारा चौक पर पुलिस भर्ती पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । संगठन के हिसार सचिव राहुल मुड़ाइ ने कहा कि हरियाणा में परीक्षा पेपर बार-बार लीक होते हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि सरकारी सिस्टम फेल हो गया है। भ्रष्टाचार चरम पर है। चौतरफा पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग उठने के बावजूद भी भाजपा व जेजेपी सरकार इसकी जांच सीबीआई से कराने में बच रही है। सरकार का यह रवैया पेपर लीक में शामिल अपने मंत्री व अफसरों की मिलीभगत होने की आशंका को पुष्ट कर देता है।
हिसार पुलिस ने हत्या की गुथी सुलझाई, घर में बदबू मारती मिली थी महिला की लाश
हरियाणा सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ अन्याय व खिलवाड़ कर रही है। युवा नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, कोचिंग लेते हैं। भारी भरकम पैसा खर्च होता है। इस सब के बावजूद भी नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। सरकार उनकी कठोर मेहनत व सपनों पर पानी फेर देती है। आखिर कब तक सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही व भ्रष्टाचार का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पेपर लीक की सीबीआई जांच कराई जाए। इसके साथ ही एचएसएससी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम व वार्षिक कैलेंडर जारी करने, सभी बेरोजगारों को योग्यता अनुसार स्थाई रोजगार देने, सभी विभागों में तमाम रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरने, सभी भर्तियां निशुल्क करने, परीक्षा केंद्र गृह जिला देने, पेपर लीक व भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार व धांधली पर रोक लगाने, पेपर लीक से होने वाली प्रताडऩा पर हर आवेदक को 25 हजार रुपये मुआवजा देने, पेपर लीक जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया। इस मौके पर सुखराम, एचएस राजेश, दीपक, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, अमन, सीताराम, सचिन, दीपक सिहाग सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
