Success story : महीने की 7 लाख रुपये की नौकरी छोड़, शुरू किया कपड़े धोने का काम, अब हैं 100 करोड़ के कारोबार का मालिक

HR Breaking News : बिजनेस की दुनिया में आइडिया की बड़ी वैल्यू है. हर सफल उद्यमी किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा एक आइडिया पर काम करता है. क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि कपड़े धोने के काम से करोड़पति बना जा सकता है? भले ही आपको यह असंभव लगे लेकिन हम आपको जिस यंग एन्टरप्रिन्योर के बारे में बताने जा रहे हैं उसने इस काम से करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया.
हम बात कर रहे हैं बिहार के भागलपुर के रहने वाले अरुणाभ सिन्हा की (Arunabh Sinha's) इस युवा उद्यमी ने अपनी पत्नी गुंजन सिन्हा के साथ मिलकर एक वॉशिंग कंपनी की स्थापना की और लाखों का बिजनेस आज करोड़ों में पहुंच गया.
84 लाख की नौकरी छोड़ी, 20 लाख की पूंजी बिजनेस में लगाई -
दिल्ली आईआईटी (Delhi IIT) से पढ़े अरुणाभ सिन्हा ने नौकरी के दौरान कई लो बजट होटल्स का दौरा किया. इस दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि कपड़ों की धुलाई एक बड़ी समस्या थी. इसके बाद उन्होंने लॉन्ड्री बिजनेस (laundry business) का मन बनाया.
हालांकि, यह इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लॉन्ड्री बिजनेस (laundry business) को शुरू करने का फैसला लिया. अरुणाभ ने अगस्त 2016 में अपनी नौकरी छोड़ दी और उन्होंने जनवरी 2017 में 20 लाख रुपये के पूंजी निवेश के साथ लॉन्ड्री सर्विस Uclean शुरू की.
पहला स्टार्टअप फेल होने पर भी नहीं हारी हिम्मत -
जब आईआईटियन ने अपना काम छोड़ने का फैसला लिया, तब अरुणाभ सिन्हा सालाना 84 लाख रुपये की नौकरी कर रहे थे. हालांकि, यह उनका पहला स्टार्टअप नहीं था क्योंकि, यूक्लीन से पहले उन्होंने फ्रेंग्लोबल नाम से एक कंपनी की स्थापना की थी. लेकिन, इसमें असफल होने के बाद वह ट्राइबो होटल्स में नौकरी करने लगे.
इस दौरान जब उन्हें लॉन्ड्री बिजनेस (laundry business) का आइडिया मिला तो उन्होंने नौकरी छोड़कर दिल्ली के वसंत कुंज में अपना पहला स्टोर खोला. हालांकि, उनका यह काम परिवार के लोगों का पसंद नहीं आया. लेकिन, फिर अरुणाभ पीछे नहीं हटे. 20 लाख रुपये की पूंजी से शुरू हुआ उनका यह कारोबार 100 करोड़ तक पहुंच गया है.