home page

Success Story : इस IAS अधिकारी की उत्तर प्रदेश से आंध्रा तक हो रही चर्चा, जानिये कौन है सुल्तानपुर की ये नई डीएम

Success Story : आज हम आपको एक ऐसी IAS अधिकारी की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे है जिसकी चर्चा उत्तर प्रदेश से लेकर आंध्रा तक हो रही है, आइए जानते है इनके बारे में पूरी कहानी।

 | 
Success Story : इस IAS अधिकारी की उत्तर प्रदेश से आंध्रा तक हो रही चर्चा, जानिये कौन है सुल्तानपुर की ये नई डीएम

HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की एक आईएएस अधिकारी (IAS officer) के परिवार की चर्चा आजकल आंध्र प्रदेश तक है. यह नाम हाल में सुर्खियों में आया यूपी सरकार द्वारा 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट सामने आने के बाद. जिसमें से एक नाम आईएएस कृतिक ज्योत्सना (IAS Kritik Jyotsna) का भी है. खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत ज्योत्सना के पास यूपी खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी था. पिछले दिनों प्रतिनियुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर से वापस लौटीं ज्योत्सना को अब यूपी के सचिवालय में पोस्टिंग मिली थी. अब उन्हें सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है.

चौथे अटेम्प्ट में क्लीयर किया था यूपीएससी

कृतिका ज्योत्सना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयाराी 2010 में शुरू की थी. पहले तीन अटेम्प्ट में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. लेकिन फिर चौथे प्रयास में 2013 में उन्होंने ऑल इंडिया 30वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लीयर किया. वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त टॉपर रही थीं. इसके बाद उन्होंने 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस राहुल पांडेय से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने कैडर बदलकर यूपी कर लिया.


 

यूपी से है पुराना नाता


 
मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली कृतिका ज्योत्सना (IAS Kritik Jyotsna) का यूपी से पुराना नाता है. उनके पिता एसबीएल मिश्रा भारतीय वन सेवा विभाग के अधिकारी रहे हैं. वे तेलंगाना के भी चीफ कंजर्वेटर रहे हैं. जबकि उनकी मां निरुपमा यूपी सरकार में कार्यरत हैं. वह यूपीपीएससी की अफसर हैं. कृतिका की पढ़ाई-लिखाई यूपी से ही हुई है.

तीन शहरों में हुई पढ़ाई

कृतिका ज्योत्सना की पढ़ाई देश के तीन शहरों में हुई है. शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में. फिर प्रयागराज में. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से गणित से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने डीयू से ही मैथ्स से पीजी किया.

बड़े भाई भी हैं आईएएस

कृतिका के बड़े भाई कार्तिकेय मिश्रा साल 2009 बैच के आईएएस हैं. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले कार्तिकेय प्रशासन में अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. जबकि कृतिका की बहन कनिका ज्योत्सना दुबई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम करती हैं.