Tina Dabi Salary : सेलिब्रिटी से कम नहीं IAS टीना डाबी, जानिये कितनी है सैलरी और कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं
IAS officer Tina Dabi : इन दिनों IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती नजह आ रही है। IAS टीना डाबी (Tina Dabi networth) अपने शानदार काम की वजह से सोशल मीडिया सैंशेशन नहीं हुई हैं। इनकी पॉपुलैरिटी इस हद तक बढ़ चुकी हैं कि इनके आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल होती दिख जाती है। खबर में जानिये IAS टीना डाबी की सैलरी के बारे में।

HR Breaking News - (Tina Dabi ki Salary)। यूं तो भारत में कई आईएएस अफ्सर हैं जो अपने काम की वजह से सुखिर्यों में बने रहते हैं, लेकिन IAS टीना डाबी के नाम का डंका अलग ही बजता है। IAS टीना डाबी (Tina Dabi biography) आज के समय में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं।
अक्सर लोग इस बात को लेकर कनफ्यूज रहते हैं कि IAS टीना डाबी की सैलरी कितनी हैं, इसके अलावा उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है। आइए जानते हैं इस बारे में।
यूपीएससी टॉन कर बनी IAS
आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi age) इन दिनों काफी सुखिर्यों में हैं। ये ऐसी महिला IAS आईएएस अफसरों में शुमार हैं जो सुर्खियों में रहने वाली अधिकारियों मे गिनी जाती है। टीना डाबी मौजूदा समय में जैसलमेर की कलेक्टर यानी जिला अधिकारी के पद पर नियुक्त है।
आईएएस टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी (UPSC topper Tina Dabi) को टॉप किया था। यूपीएससी में टॉप करने की वजह से ये सुर्खियों में बनी हुई हैं।
बहन भी है आईएएस ऑफिसर-
आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi instagram) किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। अगर टीना डाबी की फैन फॉलोइंग के बारे में बात करें तो इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। आईएएस टीना डाबी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें आए दिन वायरल होती दिख जाती है।
IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस ऑफिसर ही हैं। रिया डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को 15वीं रैंक (Tina Dabi rank) हासिल करके पास किया था। इस समय आईएएस टीना डाबी की सैलरी को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
जानिये आईएएस टीना डाबी की सैलरी-
आईएएस टीना डाबी दाबी राजस्थान के जैसलमेर की DM (IAS Tina Dabi post) के पद पर नियुक्त हैं। ये उस जिले की 65वीं कलेक्टर हैं। राजस्थान सरकार में जिला कलेक्टर की सैलरी आमतौर पर 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये (IAS Tina Dabi salary) तक होती है।
इससे पहले टीना डाबी फाइनेंस विभाग में नियुक्ति थी। फाइनेंस विभाग में टीना डाबी (salary of IAS Tina Dabi) को सैलरी के रूप में 56100 रुपये दिये जाते थे। अगर टीना डाबी की सैलरी के बारे में बात करें तो इनकी सैलरी करीब 2.5 लाख रुपये है।
मिल रही हैं ये सुविधाएं-
टीना डाबी को सरकार द्वारा लाखों रुपये सैलरी के तौर पर दिये जाने के अलावा भी इन्हें कई अन्य सुविधाओं (Tina Dabi ko millne wali facility) का लाभ उठाने का मौका दिया जाता है। भारत सरकार की ओर से जिला कलेक्टर को सरकारी आवास और एक गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है। इन सुविधाओं के अलावा उन्हें ड्राइवर और नौकर भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
सरकारी आवास (govt. facility for tina dabi) पर बगीचे के रख-रखाव के लिए उनको एक माली भी दिया जाता है। वहीं खाना बनाने के लिए कुक की भी सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अन्य कामों के लिए उन्हें पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा भी दी जाती है।
दूसरी शादी को लेकर हो रही है चर्चाएं-
इन दिनों सोशल मीडिया पर आईएएस टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। साल 2015 UPSC को पास करने के बाद उनकी शादी साल 2018 में अतहर आमिर (IAS Athar Aamir Khan) से हुई थी। इन दोनों के बीच में मनमुटाव काफी हद तक बढ़ गया था, जिसकी वजह से इन दोनों की ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। यह शादी 2 साल में ही टूट गई। इसके बाद टीना की राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से मुलाकात हुई, जिसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली।