Tina Dabi : IAS टीना डाबी के 12वीं में कितने थे नंबर, मार्कशीट हुई वायरल
UPSC Topper Tina Dabi : देश भर में कई उच्च पद के ऑफिसर ऐसे है जिनके किस्से दूर-दूर तक फैलें हुए है। आज की इस खबर में हम जिक्र करने जा रहे है चर्चित IAS महिला अफसर के बारे में जिनकी 12वीं कक्षा की मार्कशीट काफी वायरल हो रही है। हम बात कर रहे है यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की, आइए खबर के माध्यम से जानते है कि IAS टीना डाबी के 12वीं में कितने थे नंबर...

HR Breaking News : (IAS officer Tina Dabi) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी तो कई उम्मीदवार करते है लेकिन बहुत कम लोग ही इसमें सैलेक्ट होते है। इसी कारण से इस परिक्षा को देश की सबसे कठिन परिक्षा माना जाता है। कई लोग ऐसे भी है जो बार-बार कोशिश के दौरान इस एग्जाम को क्लीयर कर देते है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो पहले प्रयास में ही इस पेपर को क्लीयर कर कुर्सी हासिल कर लेते है।
आज हम आपको बताने जा रहे है IAS अधिकारी टीना डाबी के (IAS officer)बारे में जिसकी बहादूरी और खूबसूरती के किस्से दूर-दूर तक फैलें हूए है। राजस्थान कीIAS अधिकारी टीना डाबी के 12वीं कक्षा के अच्छे नंबरों ने सबका ध्यान खींचा है। वो हमेशा से पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। 2015 में उन्होंने UPSC परीक्षा में पहली बार में टॉप किया था।
अपनी कामयाबी से वो UPSC की तैयारी करने वालों के लिए आज भी प्रेरणा बनी हुई हैं। दरअसल, इन दिनों उनकी 12वीं कक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया (Tina Dabi On Social Media) पर वायरल हो रही है। टीना के बारहवीं के नंबरों को लेकर भी यूथ खासा क्रेजी है।
12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किए थे 93 प्रतिशत अंक -(IAS officer success story)
टीना डाबी की UPSC की सफलता तो जगजाहिर है, लेकिन आइए जानते हैं उनके स्कूल के दिनों के बारे में। टीना पढ़ाई में हमेशा से ही शानदार रही हैं। उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की। टीना ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। उन्होंने राजनीति विज्ञान और इतिहास में पूरे नंबर हासिल किए थे। उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने खुद को UPSC परीक्षा की तैयारी में लगा दिया और 2015 में परीक्षा पास कर ली।
यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल की-(UPSC tricks)
टीना डाबी UPSC की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। 2015 में UPSC परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर उन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई। UPSC परीक्षा पास करना बहुत बड़ी बात मानी जाती है क्योंकि यह परीक्षा बहुत कठिन होती है। बहुत से छात्र इसकी तैयारी में सालों लगा देते हैं। कुछ तो दूसरा करियर भी चुन लेते हैं। ऐसे में जो UPSC पास करना चाहते हैं, उनके लिए टीना दबी प्रेरणा हैं।