हमें अपने अंदर के डर को मिटाना हैं: डबास

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले के गांव आर्य नगर स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्वालय में डीएसपी भारती डबास ने छात्राओं से उनकी सुरक्षा व उनके अधिकारों पर एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत की। डीएसपी डबास ने छात्राओं को बताया कि हमें अपने अंदर के डर को मिटाने और समाज में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है। भारत के संविधान में महिलाओं के पास उत्पीड़न, शादी के दहेज, तलाक, घरेलू हिंसा, बलात्कार और अन्य हिंसा से सुरक्षा पाने के लिए कानूनी अधिकार है और भारत का संविधान महिलाओं को समानता, उदारता और सम्मान की गारंटी देता है। सभी अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाएं, मेहनत करें।
उन्होंने एक आम लड़की को पुलिस के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है उसके बारे में छात्राओं को अवगत कराया और महिला हेल्पलाइन 1091, डायल 112, दुर्गा शक्ति के बारे में बताया। उन्होंने ने छात्राओं को कहा कि लड़कियों को साइबर क्राइम से भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। बड़ी संख्या में महिलाएं साइबर अपराध का शिकार हो रही है। आज कल मोबाइल फोन में बहुत से ऐसे ऐप्स है जो आपके कैमरे को चालू करने में सक्षम है और आपकी जानकारी के बिना आपकी गतिविधियों को कपटता से रिकॉर्ड कर सकते है। एतिहात के तौर पर कैमरा अनुमति को बंद करे और उपयोग न होने पर कैमरे के लेंस को ढक कर रखे। आप लोग अपने अंतरंग संदेश, चित्र, जानकारी या कोई भी ऐसी चीज साझा न करे, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े। कभी भी अकेले ऑनलाइन हुई जान पहचान वाले लोगो से न मिले। सोशल साइट पर जरूरत से ज्यादा जानकारी साझा न करें और साथ ही अपने डिवाइस पर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें। ईमेल आदि के पासवर्ड को साझा न करें। अगर किसी छात्रा के साथ किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाती हैं।