home page

कहां होती है IAS-IPS की ट्रेनिंग, क्या मिलती है सुविधा, जानिए सबकुछ

IAS-IPS Traning : IAS और IPS दोनों ही परीक्षा यूपीएससी द्वारा कराई जाती है और इंटरव्यू के बाद युवाओं की ट्रैनिंग शुरू हो जाती है। इनकी ट्रनिंग हैदराबाद में होती है। आइए जानते हैं इनकी आगे की प्रोसेस।

 | 
कहां होती है IAS-IPS की ट्रेनिंग, क्या मिलती है सुविधा, जानिए सबकुछ

HR Breaking News, Dgital Desk- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद युवा आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. इसके लिए उनको मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी (LBSNAA) ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन भेजा जाता है. सबसे पहले 3 महीने का एक फाउंडेशन कोर्स होता है. यहां उनको प्रशासन की बुनियादी बातों से वाकिफ कराया जाता है. आईपीएस आगे की ट्रेनिंग हैदराबाद में पूरी करते हैं. आईएएस और आईपीएस दोनों की दो साल की ट्रेनिंग होती है. यह पूरी होने के बाद उनको जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से एमए (लोक प्रशासन) की डिग्री दी जाती है. 

 

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन जरूरी है. सिविल सर्विस एग्जाम की तीन स्टेज होती हैं- पहला प्री, दूसरा मेन एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट. जब उम्मीदवार ये तीनों पास कर लेते है तब उन्हें रैंक अनुसार IAS, IPS या IFS आदि सर्विसेज में भेज दिया जाता है. अगर कैंडिडेट की रैंक अच्छी हो तो उसके पास ऑप्शन्स भी होते हैं. कई उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं, जो IAS, IFS बन सकते हैं लेकिन वह पुलिस सर्विस को चुनते हैं.

ये भी जानें : माता-पिता के हक में कोर्ट का फैसला, इस स्थिति में वापस ले सकते हैं प्रोपर्टी

 

LBSNAA क्या है?

 

LBSNAA की स्थापना साल 1959 में हुई थी. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद आईएएस अफसरों को उनके कैडर में भेज दिया जाता है, जहां वह दी हुई जिम्मेदारियां निभाते हैं. इस एकेडमी के मेन कैंपस के अलावा 5 अन्य कॉम्प्लेक्स भी हैं. इसके अलावा 17 अन्य संपत्तियां भी हैं. यहां आईटी, डिस्पेंसरी, ऑफिस मेस, हॉर्स राइडिंग और दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं हैं.

कितनी होती है फीस?

जो ट्रेनी आईएएस-आईपीएस LBSNAA में रहते हैं, उनको बेहद मामूली फीस भरनी पड़ती है. इसमें बिजली और पानी का खर्च होता है. यह सैलरी से कट जाता है. गौरतलब है कि हर महीने आईएएस-आईपीएस को बतौर स्टाइपेंड 40 हजार रुपये मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा घर, मकान मालिक का हक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

क्या शामिल होता है.

इसमें एक रूम के लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये देने पड़ते हैं. दो लोगों के लिए 175 रुपये और मेस का शुल्क करीब 10000 रुपये होता है. 

  • LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान क्या-क्या होता है
  • फाउंडेशन कोर्स
  • फेज-1
  • डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग
  • फेज-2
  • असिस्टेंट सेक्रेटरीशिप