10 साल पहले Sapna Choudhary ने इस डांस से ढ़हाया कहर, यूनिक स्टेप से लोगों को बनाया दीवाना
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी आज नहीं कई साल पहले फेमस हो चुकी है। उनके डांस के स्टेप्स (dance staps) लोगों में कई साल से जोश भर रहे हैं। इन दिनों उनका 10 साल पुराना एक डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) खूब कहर ढा रहा है। सपना चौधरी के इस डांस पर लोग शोर मचा रहे हैं। हरियाणवी गाने पर जब डांसिंग क्वीन की मौरनी सी चाल चलती हैं तो लोगों के दिल की धड़कन भी बढ़ जाती है।

Hr Breaking News (sapna choudhary) : अपने यूनिक डांस के बल पर देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुकीं सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी लगातार तड़का लगा रही हैं। सपना चौधरी हरियाणवी डांसर (Sapna Choudhary Dance) से बिग बॉस की फेम बनीं और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं तो इसके बाद कान्स अवॉर्ड शो में भी रेड कार्पेट पर चली।
उनके हर लुक को लोगों ने पसंद किया। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब सोशल मीडिया की भी पहली पसंद बन चुकी हैं। आए दिन उनके गाने इंटरनेट पर छाए रहते हैं। सपना जब स्टेज (stage dance) पर टाइट सूट में अपने हल्के हल्के इशारों से झटके के साथ फीगर मटकाती हैं तो फैंस में जोश भर देती हैं। वह अपने देसी अंदाज में स्टेज से ऐसी मस्ती करती हैं कि लोगों में भी जोश आ जाता है।
Sapna Choudhary पर हुई पैसों की बारिश
सपना चौधरी का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी हरियाणवी गाने हाय मैं मर गई री (Haye Main Mar Gaye song) पर जोरदार डांस दिखा रही है। उनका इतना धमाकेदार डांस (sapna ka dance) इतना गजब है कि भीड़ बेकाबू हो रही है। लोग स्टेज की तरफ बढ़ जाते हैं। सपना की कमर को हिलता देख लोगों के दिल के तार भी गिटार की तरह बज रहे हैं। लोग सपना पर जमकर पैसों की बारिश कर रहे हैं।
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance Video) को देख जनता बेकाबू हो रही है। सपना को देखने के लिए भीड़ एक दूसरे के कंधों पर से स्टेज पर नजर टिकाए हुए है। सपना चौधरी को देखकर कोई ताली बजा रहा है तो कोई सिटी मार रहा है। सपना को देखने के लिए इंटरनेट पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई है और लोग उनको खूब पसंद कर रहे हैं।
सपना की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
सपना चौधरीअपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करती। उनका डांस फैंस को वो सब तड़का देता है जो उनका चाहिए, इसलिए ही सपना चौधरी के गाने बहुत ज्यादा हिट होते हैं। वह अपने फैंस का भी अभिवादन करती रहती हैं। सपना चौधरी का कहना है कि उनको चाहने वालों को वह भी बहुत चाहती हैं और उनकी शुक्रगुजार हैं। उन्हीं की बदौलत वो इस मुकाम पर पहुंची हैं।
आपको बातदें कि पिछले 10 सालों से सपना चौधरी को टक्कर देने वाली कोई दूसरी डांसर नहीं आई है। सपना चौधरी का क्रेज इस बात से लगाया जा सकता है कि सपना चौधरी के डांस शो (sapna choudhary dance show) करवाने के लिए लोग 20 से 25 लाख रुपये देते हैं। इसी की बदौलत आज सपना चौधरी आलीशान जिंदगी जी रही हैं।