home page

छत पे सोया था बहनोई पर Amisha Chauhan ने मटकाया फिगर, देख लटू हुए लोग

Haryanvi Dancer : हरियाणा की एक और उभरती डांसर अमीषा चौहान इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है। अमीषा का नाम टॉप की डांसर्स में आने लगा है। जब स्टेज पर डांसर गजब के रिएक्शन देती है तो लोग दीवाने हो जाते हैं। अमीषा का डांस देख उन्हें चाहने वाले दिल दे बैठते हैं। देखें अमीषा चौहान का डांस वीडियो- 

 | 
छत पे सोया था बहनोई पर Amisha Chauhan ने मटकाया फिगर, देख लटू हुए लोग

HR Breaking News (ब्यूरो) : Amisha Chauhan Dance Video : हरियाणा की शान सपना चौधरी के बाद अब लोग अमीषा चौहान को डांसिंग क्वीन बोलने लगे हैं। यूं तो आए दिन ही सोशल मीडिया पर डांसर्स के वीडियो आते रहते हैं। हाल ही में डांसर का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो(dance video viral) में अमीषा 'छत पे सोया था बहनोई' गाने पर गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। डांसर के लटके-झटकों के लोग कायल हो गए। 

 

 

ये भी देखें : बच्चों के सामने बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए ये 4 बातें

 

अमीषा चौहान Ameesha Chauhan  का डांस देख बेकाबू हुए फैंस

गौरतलब है कि अमीषा चौहान(Ameesha Chauhan) का स्टेज शो देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। डांसर का डांस देखने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ आती है। अमीषा के बेजोड़ ठुमके देख लोग खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं। और डांसर के डांस थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। फैंस को अमीषा का देसी स्टाइल खूब पसंद आता है। डांसर अपने इंस्टा पर भी डांस वीडियो शेयर करती है। उनके वीडियो पर फैंस के कॉमेंट आते हैं। देखें वीडियो- 

डांसर के बेजोड़ ठुमकों पर दीवाने हुए लोग

ये भी देखें : बदन की गर्मी को Rachna Tiwari ने बोतल से पानी डालकर बुझाया, लोगों के जले दिल

अमीषा चौहान(Ameesha Chauhan) की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। 'छत पे सोया था बहनोई' (chhat pe soya tha bahanoe) गाने पर डांसर स्टेज पर लेटकर डांस कर रही है। अमीषा मुंह पर चुन्नी डालकर दिलकश अंदाज में डांस कर रही है। इस डांस वीडियो में अमीषा चौहान पीले कलर के फिट सूट पहने गर्दा डांस मूव्स करती देखी जा रही हैं। अमीषा चौहान के हरियाणवी डांस वीडियो (Haryanvi Video) को अबतक यूट्यूब पर तकरीबन 35 हजार व्यूज मिल चुके हैं।