Bhojpuri Romantic Video: अंजना सिंह ने दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, देखकर फैंस बोले हाय तेरा जलवा
HR Breaking News (ब्यूरो) : Anjana Singh Hot Dance Video: अंजना सिंह (Anjana Singh) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर सनसनी मचाए हुए है। इस गाने का टाइटल ‘राजा जी चल गइले साटा में’ (Raja Ji Chal Gayele Sata Mein) है, जिसको अंजना सिंह पर फिल्माया गया है। इस गाने में अंजना सिंह चार लोगों के सामने अपनी जवानी का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं।
ये भी देेखें : अक्षरा सिंह के साथ सोफे पर पवन सिंह करने लगे ये काम, बोली- ‘तानी फेरे दी बलम जी करवटिया’
आगे बता दें कि इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि इस महफिल में मौजूद सभी आदमी दारू के नशे में चूर हैं और अंजना उन सभी का अपने डांस से मनोरंजन कर रही हैं। इस गाने को Antra Singh Priyanka ने गाया है।
अंजना सिंह डांस वीडियो :
और भी देखें : मोनालिसा ने खुले आसमान नीचे पवन सिंह के साथ किया रोमांस, वीडियो वायरल
जबकि इस गाने के बोल Manoj Matlabi ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। ये गाना फिल्म Maine unko Sajan Chun Liya का है। इस गाने पर अब तक 582,146 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना DRJ Records Bhojpuri नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।
