home page

Bhojpuri Video : सहर अफशा की हॉट अदाएं देख दीवाने हुए पवन सिंह, देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्टर पवन सिंह ‘तोहरी सुरतिया ’(Tohari Suratiya)  गाने पर सहर अफशा(Sahar Afsha hot video) के साथ इश्क फरमाते वीडियो में नजर आ रहे हैं। फैंस इस हॉट डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।  
 
 | 
Bhojpuri Video : सहर अफशा की हॉट अदाएं देख दीवाने हुए पवन सिंह, देखें वीडियो 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Romantic Video: इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और सहर अफशा (Sahar Afsha) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर दिन-रात छाया हुआ है। इस गाने का टाइटल ‘तोहरी सुरतिया ’ (Tohari Suratiya) है, जिसको पवन सिंह और सहर अफशा पर फिल्माया गया है। इस गाने में पवन सिंह किसी गार्डन में सहर अफशा संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। ये गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।

ये भी देखें : डांस के दौरान सपना चौघरी ने स्टेज पर लगाएं जबरदस्त ठुमके, वीडियो हुआ वायरल 


ये गाना फिल्म ‘घातक’ (Ghatak) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि सहर अफशा अपने हॉट अंदाज से पवन सिंह को दीवाना बना रही हैं। आगे बता दें कि इस गाने को Pawan Singh ने गाया है।

देखेें सहर अफशा का डांस वीडियो :

ये भी देखें :  प्रांजल दहिया ने अपनी हॉट जवानी से दिखाया ऐसा डांस, फैंस बाेले दिल लूट लिया

जबकि गाने के बोल Prakash Barud ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। इस गाने पर अब तक 6,653,019 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।