दिल टूट गया पर महदोश होकर नाची Gori Rani, बदन से सरकाया कुर्ता
Gori Rani New Video : हरियाणा की डांसर की बात हो तो इसमें टॉप नामों में से एक नाम आता है गोरी रानी का। गोरी रानी ऐसी डांसर (Dancer Gori Rani ) है जो अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देती हैं। गोरी रानी का डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते हैं। गोरी रानी ज्यादातर स्टैज शो (Gori Rani Stage Show) करती हैं और उनकी लाइव पफोर्मेंस कहर ढ़हाने का काम करती है। गोरी का डांस का अंदाज सबसे निराला है।
HR BREAKING NEWS (Gori Rani New Video )। गोरी रानी (Gori Nagori) अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी रानी (Gori Rani New Video ) ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है।
गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस Gori Rani के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी का एक और डांस वीडियो (Gori Rani Ka Dance) इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है।
ये भी देखें : Namrata Malla ने वन-टू वन कर हिलाया लक
डांस पर टिकी गोरी के फैंस की नजरें
इस वीडियो में गोरी रानी सूट सलवार पहन हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर सूट में कयामत ढा रही हैं। गोरी रानी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है। गोरी रानी बॉलिवुड के गाने दिल टूट गया पर नाच रही है। उनकी मदहोश अदाएं लोगों की जान निकाल रही है।
ये भी देखें : Namrata Malla ने वन-टू वन कर हिलाया लक
गोरी रानी ने चलाया हुस्न का जादू
डांसर अपने इस वीडियो (Gori Rani Video Viral) में लगातार ठुमके मार कर लोगों पर कहर बरपा रही हैं। साथ ही अपने हुस्न का जादू चला रही हैं। गोरी के डांस को देखने के बाद उनके फैंस मदहोश हो गए हैं। इस एनरजेटिक डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
जिस पर हर कोई अपना दिल हार रहा है। वहीं, नागोरी की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि अबतक इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और इसकी गिनती लगातार जारी है। हम आपको बतादें कि गोरी रानी का ये पहला वीडियो नहीं है अक्सर गोरी रानी के डांस वीडियो इसी तरीके से वायरल होते रहते हैं और लोग उनके डांस को खूब पसंद भी करते हैं। गोरी रानी आज के समय में बड़ी बड़ी डांसर पर भारी पड़ती दिख रही है। क्योंकि अभी गोरी रानी के ही स्टैज शो सबसे ज्यादा हो रहे हैं।
