Pranjal Dahiya के फोटोशूट के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन पानी भरती आई नजर, देख फैंस दे बैठे दिल
हरियाणवी सिंगर प्रांजल दहिया के गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं हाल ही में प्रांजल ने हॉट फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में देसी गर्ल साड़ी पहने नजर आ रही है। फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को बार-बार देख रहे हैं। इन तस्वीरों को प्रांजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणा की मशहूर डांसर प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर इस कदर छाई रहती हैं मानों उनके आगे हर हसीना का जलवा फेल है. प्रांजल की तस्वीरों के आगे बड़ी-बड़ी हीरोईने भी पानी भरती नजर आ रही है। एक्ट्रेस की चाहने वाले उनकी तस्वीरों पर जमरक लाइक्स कर रहे हैं।
ये भी देखें : बचपन से महिलाओं के स्वभाव में पाई जाती है ये आदतें, कभी नहीं कर पाती है सुधार
कहते हैं सपना चौधरी के बाद हरियाणा में प्रांजल हैं जो लाखों दिलों पर अपना कब्जा कर बैठी हैं. हाल ही में उन्होंने काली साड़ी में कहर बरसाया है. प्रांजल के खुले और गीले बाल लोगों को दीवाना बना रहे हैं।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रांजल ने काली साड़ी पहनकर बारिश में भीगते हुए फोटो शेयर की है. साथ ही उनके सिजलिंग पोज पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं. देसी गर्ल अपने हुस्न की बीजलियां गिराती दिख रही है।
इंडियन ही नहीं, सोशल मीडिया पर प्रांजल अक्सर अपने वेस्टर्न अवतार से भी लोगों को घायल करती हैं. प्रांजल दहिया अपने डांस वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
ये भी देखें : मुझे मेरी सौतेली मां आने लगी है पसंद, मैंने उन्हें नहाते हुए
बता दें हाल ही में प्रांजल का एक वीडियो सॉन्ग आउट हुआ है, जिसमें वो हरियाणवी गाने 'नंगड़ा' के ब्याह दे' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
