Kashmira Shah Videos: मसाज करवाते वक्त कश्मीरा शाह के साथ हुए कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
kashmera shah hot video : टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीरा शाहा मसाज करवाती नजर आ रही है। वीडियो में कश्मीरा कुछ इस तरह के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है। देखें-वीडियो

HR Breaking News (ब्यूरो) : जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं, कभी अपनी फोटोज़ के चलते तो कभी अपने रील्स वीडियो के चलते वह अपने फैन्स के बीच जगह बनाए रखती हैं. अभी हाल फिलहाल में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफ़ी वायरल हो रहा है।
ये भी देेखें : पवन सिंह ने अमृता आचार्य की उबलती जवानी के लिए मजे, वीडियो वायरल
यूं तो अक्सर ही एक्ट्रेस कश्मीरा शाह और उनके पति कृष्णा अभिषेक सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट साझा कर अपने फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं, लेकिन कश्मीरा का एक लेटेस्ट वीडियो उनके चाहने वालों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया(viral video) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कश्मीरा शाह किसी से मसाज करवा रही हैं. अगर अब आप यह सोच रहे हैं कि इसमें वायरल होने वाली कौन सी बात है? तो आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में खास उनका मसाज नहीं है बल्कि उनके चेहरे के एक्सप्रेशन है. इस वीडियो में दिखाई दे रहे
उनके एक्सप्रेशन से लगता है कि मसाज से उनको आराम नहीं बल्कि दर्द महसूस रहा है. वीडियो में आगे देख सकते हैं कि वह मसाज से बचकर निकलने की कोशिश करती हैं पर उनकी मसाज करने वाली उनके पैर पकड़ कर खींच लेती और उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं होती है.
पति कृष्णा का कमेंट फैन्स को लगा काफ़ी फनी –
ये भी देखें : नम्रता मल्ला ने भाजपुरी गाने पर दिखाए बोल्ड मूव्स, फैंस बोले- हसीना ने दिल लूट लिया
कश्मीरा के वायरल हो रहे वीडियो पर उनके पति कृष्णा अभिषेक ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कश्मीरा के इस वीडियो का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, ‘इसे मैंने ही पैसे दिए थे तुम्हें टार्चर करने के लिए’.
कई सारे सेलिब्रिटीज ने भी किया कमेंट
ये भी देखें : नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हॉट वीडियो, देखकर फैंस का दिल पिघला
कश्मीरा के इस मजेदार वीडियो पर फैंस के साथ ही साथ टीवी के कई सितारों ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस तन्नाज़ ईरानी लिखती हैं “डिट्टो” तो वहीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट लिखती हैं कि ‘वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें मसाज पसंद नहीं.’ इसके अलावा वायरल हो रहे इस वीडियो पर उनके कई सारे फैन्स ने मज़ाकिया कमेंट किए हैं तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा ,’थर्ड क्लास एक्टिंग’.