Komal Choudhary ने स्टेज पर घूंघट कर किया शरीर तोड़ा डांस
हरियाणा की उभरती डांसर कोमल चौधरी इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मच रही है। उनके डांस वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो हॉट अंदाज में डांस करती नजर आ रही है। देखें वायरल वीडियो-

HR Breaking News (ब्यूरो)। हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी (Komal Choudhary) का एक और डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गदर क्लिप (Komal Choudhary Dance Video) में डांसर स्टेज पर लोगों की भीड़ के बीच कमरतोड़ परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।
ये भी देखें : Chanakya Ki Niti : रात को पति मांगे ये चीज तो पत्नी को झट से कर देनी चाहिए हां
कोमल चौधरी के कातिल लटके-झटकों वाले वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। कोमल की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो (Komal Choudhary Video) को अबतक 69 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 613 लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट कर प्यार बरसाया है।
देखें कोमल चौधरी का हॉट डांस वीडियो-
ये भी देखें : My story : मैं मेरी पत्नी की नहीं कर पा रहा हूं इच्छा पूरी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा
वीडियो में कोमल चौधरी पीले रंग का सलवार-कमीज पहन बेजोड़ म्यूजिक पर थिरकती देखी जा रही हैं। इस दौरान उनके हॉट मूव्स और लटके-झटके देखते ही बनते है। वहीं, कोमल को डांस करता देख वहां मौजूद भीड़ भी झूमती नजर आ रही है।