home page

Monika Chaudhary : मोनिका चौधरी ने स्टेज पर ढाया ऐसा कहर, वायरल हुआ वीडिया

हरियाणा की डांसर मोनिका चौधरी का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. मोनिका चौधरी के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress)भी फीकी नजर आती है. सलवार सूट (Salwar suit)में डांस करने वाली मोनिका काफी बोल्ड स्टेप्स करती दिखाई देती है।
 
 | 
Monika Chaudhary : मोनिका चौधरी ने स्टेज पर ढाया ऐसा कहर, वायरल हुआ वीडिया 

HR Breaking News (नई दिल्ली) सपना चौधरीने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने डांस और शख्सियत को सपना चौधरी(Sapna Choudhary) जिस तरह सबके सामने रखती हैं, हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है. वहीं सपना के बाद ही हरियाणा की कई डांसर्स को लाइमलाइट मिलने लगी है. इन दिनों एक और हरियाणवी डांसर जबरदस्त पसंद की जा रही हैं और उनका नाम भी सपना से काफी मिलता जुलता है. ये डांसर हैं मोनिका चौधरी.

ये भी देखें :

सपना की ही तरह मोनिका चौधरी के डांस वीडियोज ताबड़तोड पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में यूट्यूब पर मोनिका का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनिका हरियाणवी गाने 'जीरो फिगर' पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. मोनिका को उनके फैंस सपना चौधरी की कॉपी मान रहे हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि मोनिका का ये डांस सपना चौधरी को भी फेल कर सकता है


मोनिका के कुछ स्टेप सपना चौधरी के डांस की कॉपी मालूम होते हैं. वहीं बताया जाता है कि मोनिका डांस के मामले में हरियाणा भर में सपना चौधरी से कुछ कम मशहूर नहीं हैं. हालांकि उन्हें सपना चौधरी की तरह देशभर में शोहरत नहीं मिल सकी है. सपना की ही तरह सलवार सूट में डांस करने वाली मोनिका काफी बोल्ड स्टेप्स करती दिखाई देती हैं. उनका कॉन्फिडेंट किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.

ये भी जानिये :  सपना चौधरी के हॉट डांस मूव्स देख फैंस बोले-उफ्फ! क्या अदाएं है


बात करें सपना की तो वो हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार तक छा चुकी हैं. हर जगह उनके डांस शोज जबरदस्त हिट साबित होते हैं. बता दें कि सपना चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. उनकी फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन सपना को काफी तारीफें मिल रही हैं. इस फिल्म में उनके बिंदास अंदाज को लोगों ने पसंद किया और कुछ ने तो उन्हें बॉलीवुड का 'फ्रेश फेस' भी बताया.

News Hub