ये यार दुबारा नहीं मिलने पर Amisha Chauhan ने भावना भाटी के साथ चिपक्कर किया हॉट डांस
यूं तो सोशल मीडिया पर डांस वीडियो आए दिन वायलर होते रहते हैं। इन दिनों हरियाणा की उभरती डांसर अमीषा चौहान और भावना भाटी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों डांसर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं। देखें डांसर्स का कातिलाना डांस वीडियो-

HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर अमीषा चौहान (Amisha Chauhan) ने स्टेज पर चढ़ बेजोड़ डांस किया है। हसीना के कमरतोड़ ठुमकों वाला यूट्यूब पर खूब गदर काट रहा है। हरियाणवी डांसर स्टेज पर चढ़ हरियाणवी गाने ‘ये यार दुबारा नहीं मिलने’ पर थिरकती नजर आ रही हैं।
ये भी देखें : Gori Nagori ने स्टेज पर कूद-कूद कर हिलाया सारा बदन
गौरतलब है कि अमीषा चौहान और भावना भाटी का डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में दोनों डांसर्स ताबड़तोड़ डांस करती दिख रही हैं। डांसर्स की प्रसिद्धी का अंदाजा स्टेज शो की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। डांसर ने टाइट सूट पहन रखा है।
अमीषा और भावना भाटी पर लोग पैसों की बारिश कर रहे हैं। डांसर का हॉट डांस देखकर फैंस स्टेज पर चढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं। दोनों डांसर इतना हॉट कर रही है कि फैंस खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। देखें डांस वीडियो-
ये भी देखें : मेरा देवर चुपके से आकर मुझे ऐसी जगह से करता है टच, पति को बताया तो
अमीषा चौहान की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो (Amisha Chauhan Dance Video) को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस क्लिप में हसीना स्काई ब्लू कलर का सूट पहने गर्दा डांस मूव्स करती देखी जा रही हैं। अमीषा चौहान के हरियाणवी डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) को अब तक यूट्यूब पर तकरीबन 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 502 लोग इसपर लाइक का बटन दबाते हुए बेहतरीन रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।