home page

दीवानो कर गई रे गाने पर Rajasthani Dancer ने किलर मूव्स से गिराई बिजलियां

Haryanvi Dancer : यूं तो आए दिन ही हरियाणवी डांसर के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। लेकिन जब बात गोरी नागोरी के डांस की आती है। तो फैंस तारीफ करते नहीं थकते हैं। गोरी नागोरी के स्टेज शो की भीड़ को देखकर ही उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस वीडियो में गोरी लाल घाघरा चोली में कातिलाना ठुमके लगाती नजर आ रही है। देखें गोरी नागोरी का डांस वीडियो- 

 | 
दीवानो कर गई रे गाने पर Rajasthani Dancer ने किलर मूव्स से गिराई बिजलियां

HR Breaking News (ब्यूरो) : Rajasthani Dancer Gori Nagori: गोरी नागोरी अपने डांस और म्यूजिक वीडियो से राजस्थान और हरियाणा में अपनी अलग पहचान बनाई है. गोरी हरियाणा में शकीरा नाम से फेमस है। गोरी का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी पूरे देश में हो गई है. उनक फैनपेज बन गए हैं.

उनके फैंस पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यूट्यूब पर भी उनके गानों को खूब सुना और देखा जा रहा है. यहां हम आपको उनके सुपरहिट गाने के बारे में बता रहे हैं, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

ये भी देखें :   पैसे कमाने के चक्कर मे शादीशुदा महिला ने अपने बॉस के साथ बनाए संबंध

गोरी ने किलर ठुमकों से जमाई महफिल

गोरी नागोरी(Gori Nagori) के इस गाने का नाम ‘दीवानो कर गई रे’ है. इसमें गोरी का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. वह जोरदार ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. गोरी का कातिलाना डांस देखकर तो बूढ़े भी किलकारीया मारने लगते हैं। गोरी के इस डांस वीडियो को म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने दिया है. गोरी का डांस और इसका म्यूजिक सुनकर आपके पैर भी खुद ही थिरकने लगेंगे. इस गाने को संभू मिश्रा ने गाया है।


गोरी के डांस वीडियो ने यूट्यूब पर लोखों में बटोरे व्यू

गोरी नागोरी(Gori Nagori) के ‘दीवानो कर गई रे’ गाने के बोल अशोक दधिच ने लिखे हैं. इस म्यूजिक वीडियो को धर्मेंद्र आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. गोरी गाने में पारंपरिक राजस्थानी आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं. इसमें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गोरी नागोरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल जाते हैं।

डांसर के वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। गोरी के स्टेज शो को देखने के लिए लाखों में फैंस दूर-दूर से आते हैं। देखें वीडियो- 

गोरी नागोरी का जलवा-


गोरी नागोरी (Gori Nagori)का डांस देख फिदा हुए फैंस

ये भी देखें : शादी के बाद पति मेरी ये इच्छा नहीं कर पाता है पूरी, अब मैं क्या करूं

गोरी के ‘दीवानो कर गई रे’ गाने को 2 करोड़ से ज्यादा यानी 25,833,643 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के व्यूज के हिसाब से आप गोरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. गोरी जैसे राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री में चर्चित हैं, हाल ही में गोरी नागोरी ने बिग बॉस में कदम रखा है।

गोरी का डांस देखकर तो सलमान खान भी उनके फैन हो गए। डांसर के जाने से बिग बॉस 16 के घर में तहलका मचा हुआ हैं. वह घर की एक स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में एक हैं. वह को-कंटेस्टेंट्स को डांस में कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं।
 

News Hub