home page

Pathaan Movie Trailer : पठान मूवी का ट्रेलर हुआ लॉन्च, धांसू एक्शन करते दिखे बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान

आज शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और लॉन्च होते ही ट्रेलर ने इंटरनेट पर आग लगा दी।  इस फिल्म में SRK एक स्पाई का किरदार निभाते नज़र आएंगे।  

 | 
pathan movie trailer

HR Breaking News, New Delhi : अभी कुछ देर पहले शाह रुख खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान का ट्रेलर लॉन्च हुआ और इस फिल्म में SRK हमे एक स्पाई का किरदार निभाते नज़र आएंगे।  


ट्रेलर में SRK हमे बहुत धांसू एक्शन करते दिखाई दिए जिससे फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ जाती है।  SRK की पिछली 3 फ़िल्में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई।  पठान मूवी में निभाया किरदार SRK द्वारा किये गए सभी कामों से कुछ हटके है जिससे SRK के फैन इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं।  SRK , जॉन अब्राहम के साथ दमदार एक्शन करते नज़र आएंगे क्योंकि जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक आतंकवादी का करदार निहा रहे हैं।  


आतंकी देश पर हमला करने की प्लानिंग कर हे हैं और देश को बचने के लिए SRK का साथ देंगी दीपिका पादुकोण।  दोनों की जोड़ी को हम पहले भी कई फिल्मों में देख चुके है। SRK की ये धमाकेदार एक्शन पैक्ड फिल्म सिनेमाघरों में क्या दर्शकों को खुश कर पायेगी वो थो जब फिल्म रिलीज़ होगी तक पता चलेगा और ट्रेलर देख कर ये अनुमान लगाना बेहद आसान है के ये फिल्म साल 2023 की एक बड़ी हिट फिल्म होने वाली है।  
पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।