Namrata Malla का लाल घाघरे में फिगर देख पवन सिंह ने खोया आपा, देखें वीडियो
भोजपुरी सिनेमा में नम्रता मल्ला किसी पहचान की मोहताज नहीं है। नम्रता के डांस वीडियो पर लाखों व्यू आते हैं। नम्रता मल्ला अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। देखें-वीडियो

HR Breaking News (ब्यूरो) : भोजपुरी सिनेमा के पॉप्युलर सिंगर पवन सिंह के नए गानों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं नम्रता मल्ला का तो नाम सुनकर ही उस पर दर्शक टूट पड़ते हैं । पवन और नम्रता किसी गाने या फिल्म में एक साथ दिख जाए तो वह सुपरहिट होने की गारंटी हो जाती है, इन दोनों का साथ देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है।
ये भी देखें : RC Upadhyay ने पतला दुपट्टा तेरा मुँह दिखे पर दी स्टेज तोड़ प्रफोर्मेंस
'लाल घाघरा' टॉप 10 में कर रहा ट्रेंड
पवन सिंह वे अपनी गायकी और अभिनय से करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बना रखा है. पवन सिंह का नया गाना और भी खास है. पवन सिंह ने इस गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जो फिलहाल यूट्यूब पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है. पवन के शिल्पी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों की ट्यूनिंग कमाल की रहती है,
जो ‘लाल घाघरा’ गाने में भी देखने को मिल रही है. गाना 'लाल घाघरा' जितना धमेकादार है, उतना ही धांसू लुक पवन सिंह का इस गाने में नजर आ रहा है. यूं कहें कि पवन ने इस गाने के जरिए एक बार फिर से मानसून में गर्दा उड़ा दिया है, जिसको देख कर उनके फैंस काफी गदगद हैं।
नम्रता मल्ला का बोल्ड अंदाज
ये भी देखें : भोजपुरी हसीना ने बेड पर दिए ऐसे हॉट पोज, देख फैंस के जल उठे दिल
वहीं, पवन सिंह के साथ गाना 'लाल घाघरा' में भोजपुरी की सुपरहॉट अभिनेत्री नम्रता मल्ला बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री खूब जम रही है. इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का वीडियो किसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर गाने से कम नहीं है.
बता दें कि गाना 'लाल घाघरा' का सेट भी काफी भव्य नजर आ रहा है.वहीं इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक शुभम राज (SBR) का है. वीडियो डायरेक्टर सरोज कटोंच है. डीओपी महेश वेंकट हैं.एडिटर विकास पवार हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।