लक कसुता पर Payal Chaudhary ने किया बेजोड़ डांस, देख लोग हुए पसीने से तर
हरियाणवी डांसर्स के डांस वीडियो तो सोशल मीडिया पर आए दिना ही आते रहते हैं हाल ही में एक ओर वीडियो वायलर हो रहा है। पायल के ठुमकों पर लोग नोट उठाते नजर आ रहे हैं। पायल अपने गजब डांस से फैंस को दीवाना बना रही है। देखें पायल चौधरी का डांस वीडियो-

HR Breaking News (ब्यूरो) : यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancers) का जलवा छाया हुआ है। आए दिन कोई ना कोई हसीना अपने बेजोड़ ठुमकों और कातिल डांस मूव्स से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आती हैं। इन्ही में एक नाम पायल चौधरी (Payal Chaudhary) का भी है। जिन्होंने अपनी स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
ये भी देखें : इश्क लपेटे में फंस गई Gori Rani, जोशीले डांस से बुजुर्गों में भी आया जोश
पायल चौधरी की कमरतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो (Payal Chaudhary Dance Video) को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक 1 हजार 677 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 35 लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाकर कमेंट कर प्यार बरसाया है।
देखें हरियाणवी डांस पायल चाैधरी का डांस वीडियो-
ये भी देखें : शादी की पहली रात दुल्हन ने दूल्हे को ये चीजे देने से किया मना, फिर हुआ ये...
पायल चौधरी इस वीडियो में ब्लैक सूट पहन हरियाणवी गाने पर हॉट लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशंस और कातिल डांस मूव्स देखते ही बनते हैं।