home page

सारे लड़कों की कर दो शादी पर RC Upadhyay ने लोगों के बीच लगाए ठुमके

RC Upadhyay Dance Video : आज कल हरियाणवी डांसर्स के डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। इस वीडियो में डांसर हिंदी गाने पर झूम-झूम कर डांस कर रही है एक्ट्रेस के किलर एक्सप्रेशन देख लोग किलर कारियां मार रहे हैं। देखें आरसी उपाध्याय का डांस वीडियो- 

 | 
सारे लड़कों की कर दो शादी पर RC Upadhyay ने लोगों के बीच लगाए ठुमके

HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश भर में खूब पॉपुलर हैं. अब सपना चौधरी की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर खूब धूम मचा रही हैं. कई डांसर खूब लोकप्रिय हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं. लोग अपनी सीट छोड़ उछल पड़ते हैं. लोगों की नजरें इनके डांस मूव्स पर टिक जाती हैं. तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला आर.सी. उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी देखें :  घर की बहू को कभी नहीं करने चाहिए ये काम

आरसी के मूव्स देख लोगों का मचला दिल

वैसे आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है. आर.सी. उपाध्याय का अंदाज लोगों का दिल जीत लेने वाला होता है और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने भीड़ का दिल जीत लिया है. कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं. इस वीडियो में वह फेमस बॉलीवुड सॉन्ग 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर थिरकती दिख रही हैं. देखिए ये वीडियो...


आरसी के कातिलाना डांस पर उड़े नोट

ये भी देखें :  मैं शादीशुदा महिला हूं, देवर ने एक रात मेरे साथ किया वो काम, मुझें उस बात का कोई पछतावा नहींइ

आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं. इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं. आर.सी. उपाध्याय का डांस देखने के बाद लोग सीटी बजाने पर मजबूर हो गए हैं. कई लोग तो उनपर नोटों की बारिश करते नजर आ रहे हैं. एक बाद एक बीट के साथ आर.सी. उपाध्याय के डांस मूव्स और कातिलाना होते जा रहे हैं।