home page

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने कराया हॉट फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

Social Media : सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की कई वीडियो वायरल हो रही है दिल्ली में एक फैशन शो के दौरान रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna)ने सुर्ख लहंगा पहनकर रैंप वॉक किया. देखें वीडियो...

 | 
Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने कराया हॉट फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

HR Breaking News (नई दिल्ली) नेशनल क्रश रहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल लूट लेटी हैं लेकिन उनकी अदा और भी कमाल है. अब उन्हीं अदाओं का जादू रश्मिका ने फिर से चलाया वो भी दिल्ली वालों पर. जी हां...हाल ही में दिल्ली पहुंचीं रश्मिका ने एक फैशन शो में हिस्सा लिया जहां वो रैप पर स्टाइलिश अंदाज (stylish style)में दिखीं. सुर्ख लहंगे में रश्मिका की खूबसूरती देख हर कोई खिल उठा. रैंप वॉक करते हुए उनकी कई वीडियो वायरल हो रही हैं.  

ये भी देखें :

पहले मुस्कान से लूटा दिल, फिर मारी आंख


सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की कई वीडियो वायरल हो रही है जिनमें साउथ की ये हसीना लाल लहंगे में कहर ढाती दिख रही हैं. बिना दुपट्टे के डिजाइनर ब्लाउज के साथ लहंगा पहन रश्मिका कमाल लग रही हैं. उनके गले में खूबसूरत कुंदन का जड़ाऊ हार है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है इसके अलावा उन्होंने कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की है. शायद उन्हें किसी और जेवर की जरूरत भी नहीं है क्योंकि उनकी मुस्कान ही काफी है उन्हें सुंदर बनाने में. इस वीडियो में रश्मिका पहले अपनी मुस्कुराहट से दिल चुरा रही हैं और फिर स्टाइल से आंख मारते हुए कलेजा चीर रही हैं. 

ये भी देखें : 


पिछले साल दिसंबर में रिलीज पुष्पा में रश्मिका मंदाना ने खूब तारीफ लूटी. फिल्म में श्रीवल्ली बनीं रश्मिका अब बॉलीवुड की बस में बैठ चुकी हैं. जल्द ही उनकी दो बॉलीवुड फिल्में रिलीड होने जा रही है. जिसमें वो रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे टॉप एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. उनकी एनिमल की शूटिंग चल रही है

ये भी देखें :  सपना चौधरी ने किया ऐसा हॉट डांस, फैंस हुए नशे में टल्ली

जिसमें वो रणबीर कपूर संग नजर आने वाली हैं वही मिशन मजनू की शूटिंग रश्मिका पूरी कर चुकी हैं जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सीक्रेट एजेंट के रोल में नजर आने वाले हैं. साउथ में रश्मिका पहले ही खूब नाम कमा चुकी हैं और अब बारी है बॉलीवुड जीतने की.