Sangeeta Bijlani : 61 साल की मां और 34 साल की बेटी ने करवाया ऐसा फोटोशूट, देख लोग हुए हैरान
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और उनकी बेटी ने हाल ही में हॉट फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्कर्ट पहने नजर आ रही है। इस उम्र में भी संगीता बेहद हॉट लग रही है। फैंस संगीता की तस्वीरों को बार-बार देख रहे हैं।

HR Breaking News (ब्यूरो) : भाई ये तो मानना पड़ेगा कि बीटाउन हसीनाएं भले ही यंग हों या फिर ओल्ड उनका फैशन सेंस हमेशा ही ऑसम रहता है। इसका उदाहरण भी एक बार फिर देखने को मिला है। एक ओर 34 साल की दिव्या खोसला कुमार शिमरी शॉर्ट स्कर्ट पहनकर अपने हुस्न से लोगों का घायल कर चुकी थीं, तो दूसरी ओर 61 साल की संगीता बिजलानी इस ट्रेंडी स्कर्ट को पहनकर मूवी Antim के प्रीमियर में शरीक हुईं।
मिनी स्कर्ट में पहुंचीं संगीता
ये भी देखें : पति ने मेरे साथ पीछले 6 महीने से कुछ नहीं किया है, मैं तो परेशान हो गई हूं
प्रीमियर के लिए इस हसीना ने सीक्वन वर्क वाली मिनी स्कर्ट पहनी थी, जो उनके स्लिम फिगर के लिए परफेक्ट चॉइस थी।
बड़ी स्टाइलिश थी स्कर्ट
एक्ट्रेस की ये स्कर्ट बड़ी स्टाइलिश थी। इसे स्ट्रेटकट रखते हुए वेस्ट पर टेल डीटेल ऐड की गई थी। ये बॉटम्स तभी तो सरॉन्ग स्कर्ट का इम्प्रेशन दे रहे थे।
ब्लैक वेलवेट टॉप किया मैच
इस स्कर्ट के साथ संगीता ने वेलवेट का टॉप मैच किया था। ये कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश था।
लो-कट नेकलाइन
इस टॉप में प्लंजिंग नेकलाइन थी, जो लुक में बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाता दिखा।
स्नीकर्स के साथ किया राउंड ऑफ
अपने इस ग्लैमरस लुक में कूल एलिमेंट जोड़ते हुए संगीता बिजलानी ने वाइट स्नीकर्स पहने थे। ऊपर से लेकर नीचे तक ये बाला एकदम परफेक्ट लग रही थी।
दिव्या का कुछ ही दिन पहले दिखा था ये ग्लैमरस लुक
दिव्या खोसला कुमार को कुछ दिन पहले ही इस संगीता बिजलानी से मिलते जुलते लुक में देखा गया था।
गोल्डन सीक्वन स्कर्ट
इस बाला ने गोल्डन सीक्वन वर्क की मिनी स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वह अपने स्लिम लेग्स जबरदस्त तरीके से फ्लॉन्ट कर रही थीं।
क्रॉप्ड टॉप के साथ किया था पेयर
ये भी देखें : 62 साल की महिला ने अपने पड़ोसी के साथ बुझाई सालों की प्यास
दिव्या ने ब्लैक कलर का क्रॉप्ड टॉप पहना था, जिसके ऊपर फेदर डीटेलिंग थी। इसमें एक बच्चे की ये मां कितनी हसीन लग रही थी, इसे तो आप खुद ही नोटिस कर सकते हैं।