home page

पानी छलके पर Sanjana Chaudhary ने किया टिप टॉप डांस

संजना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडियो पर आते ही वायरल हो जाते हैं। संजना इन दिनों बड़ी-बड़ी डांसर्स को टक्कर दे रही है। डांसर का स्टेज शो देखने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं। संजना चौधरी फैंस के दिलों पर राज करती है। देखें संजना चौधरी का डांस वीडियो- 

 | 
पानी छलके पर Sanjana Chaudhary ने किया टिप टॉप डांस

HR Breaking News (ब्यूरो) : संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary) आए दिन अपने डांस से लोगों के दिलों का तापमान बढ़ाने में आगे रहती हैं। संजना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं लोगों का दिल बाहर आ जाता है। डांसर अपनी अदाओं से हर बार तहलका मचा देती हैं। उनका कातिलाना मूव्स देख लोग पानी-पानी हो जाते हैं। नए हो या पुराने संजना चौधरी (Sanjana Chaudhary Video) के हर वीडियो सुर्खियां बटोरते देखे जाते हैं।

ये भी पढ़ें :  महिला कर रही हों ये काम तो पुरुष तुरंत हटा लें नजरें


संजना चौधरी के लुक ने उड़ाया गर्दा


संजना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘पानी छलके’ (Pani Chalke) गाने पर जबरदस्त मूव्स करती नजर आ रही हैं। अपने इस वीडियो में डांसर ने काले रंग का सूट पहना है जो गर्दा उड़ा रहा है। वीडियो में उनकी अदाएं देख अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो रही है। संजना चौधरी वीडियो में इतने कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं जिसे देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं।

डांसर का अंदाज देख लोगों की थमी सांसें

ये भी पढ़ें : मुझे रईस परिवार की बहू बनना पड़ा भारी, पहले जान पाती ये बातें तो नहीं होता सबकुछ

संजना चौधरी का डांस देख वहां मौजूद हर कोई उन पर से निगाहें नहीं हटा पा रहा है। वहीं लोगों को संजना चौधरी का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है। वहीं संजना चौधरी के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर काफी लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही 1.8k व्यूज भी मिल चुके हैं और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।