home page

Sapna Choudhary photos : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में करवाया फोटोशूट, देखकर फैंस दिल दे बैठे

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में सपना चौधरी ने सलवार सूट में देसी स्टाइल में फोटोशूट करवाया है. सपना के तस्वीरें सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रही है. देखें-तस्वीरें

 | 
Sapna Choudhary photos : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में करवाया फोटोशूट, देखकर फैंस दिल दे बैठे

HR Breaking News (ब्यूरो) : Sapna Chaudhary: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बेहद मामूली परिवार से संबंध रखने वालीं सपना चौधरी आज देश का चर्चित चेहरा बन चुकी हैं। सपना चौधरी हरियाणवी डांसर हैं। उनके स्टेज शो देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। सपना अपने लगभग सभी परफॉर्मेंस सलवार सूट में देती हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों:

ये भी देखें : गोरी नागोरी ने पिंक सूट में लगाए ऐसे लटके-झटके, देख ताऊ उछल पड़ें


सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) सलवार सूट में ही स्टेज शो करती हैं। सलवार सूट में फैंस उन्हें पसंद भी करते हैं। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं.

Sapna Choudhary photos : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में करवाया फोटोशूट, देखकर फैंस दिल दे बैठे


सपना चौधरी के अलावा भी कई हरियाणवी डांसर्स(Haryanvi Dancer) हैं जो उन्हीं की तरह सलवार सूट में स्टेज शोज करती हैं। सपना का देसी लुक फैंस को ज्यादा पसंद आता है.एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने सलवार सूट में डांस करने की वजह बताई थी। 


सपना चौधरी ने बताया था कि पहले ज्यादातर हरियाणवी कलाकार लहंगे में प्रोग्राम किया करती थीं। उन्होंने भी डांस के लिए लहंगा सिलवाया था। 

Sapna Choudhary photos : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में करवाया फोटोशूट, देखकर फैंस दिल दे बैठे


सपना चौधरी ने बताया कि लहंगे के साथ दिक्कत ये थी कि डांस करते समय शरीर बहुत ज्यादा दिखता था। इससे उन्हें दिक्कत होती थी।

Sapna Choudhary photos : सपना चौधरी ने देसी अंदाज में करवाया फोटोशूट, देखकर फैंस दिल दे बैठे

और भी देखें :  कोमल चौधरी ने स्टेज पर कुर्ता उठाकर किया हॉट डांस! बूढ़ों का दिल हुआ जवान


सपना चौधरी ने तय किया कि वह सलवार सूट में डांस करेंगी। चाहे किसी को पसंद आए या नहीं। सपना चौधरी ने सलवार सूट में ही स्टेज शोज करने शुरू कर दिये। लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया। धीरे-धीरे ये एक ट्रेंड बन गया।