Sapna Dance : सपना ने अपने डांस से स्टेज पर मचाया तहलका, लोग हुए बेकाबू
sapna chaudhary videos : इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना तू चीज बड़ी है मस्त पर डांस करती नजर आ रही है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। सपना चौधरी वो नाम है जिनके डांस (sapna chaudhary videos) की चर्चा देशभर में रहती है। सपना चौधरी का क्रेज आज भी कायम है। उनके हर गाने पर फैंस आज भी मचल जाते हैं । स्टेज शो में भीड़ पागल हो जाती है। यूट्यूब (sapna chaudhary Dance videos) पर उनके गानों के व्यूज लाखों में है। सपना की लोकप्रियता भी किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है। जिन्हें सोशल मीडिया (social media) पर भी खूब पसंद किया जाता है। उनके झलक के लिए फैंस पलके बिछाए रहते हैं।
ये भी देखें प्रांजल दहिया ने हॉट डांस से सपना को भी पिलाया पानी, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
देसी क्वीन इस बार लेटेस्ट वीडियो से सबको क्रेजी कर रही है। सपना का मंच पर डांस देख नीचे खड़े फैंस भी नाचने को मजबूर हैं। सपना ने गले में दुपट्टा डाल रखा है और वह कमरतोड़ लटके-झटके दिखा रही हैं। इस वीडियो को अभी तक कई हजार बार शेयर किया जा चुका है। साथ ही लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Haryanvi Singer : प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी को किया फेल, नए गाने ने इंटरनेट का किया पारा हाई
सपना चौधरी ने गाने की शुरुआत से ही शानदार नागिन डांस भी करके दिखाया तो ऑडियंस में बैठे लोग खुद को रोक नहीं पाए और सपना पर खूब पैसे लुटाए। वीडियो में भीड़ को देखकर ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना की दीवानगी का आलम क्या है।
