home page

Sapna Sharma और अंजली ठाकरान ने स्टेज पर लगाए ठुमके, देख फैंस के दिलों में लगी आग

Haryanvi Dancer Sapna Sharma: हरियाणवी डांसर सपना और अंजली जब स्टेज पर ठुमके लगाती हैं तो फैंस उतावले हो जाते हैं। सपना शर्मा का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं। डांसर्स के वीडियो पर लाखों व्यू आ चुके हैं। देखें वीडियो

 | 
Sapna Sharma और अंजली ठाकरान ने स्टेज पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

HR Breaking News (ब्यूरो) : Haryanvi Dance Videos: आज के दौर में हरियाणवी डांस वीडियोज (Haryanvi Dance Videos) का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। आए दिन नए या पुराने हरियाणवी हॉट वीडियोज यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं। इसी कड़ी में अब डांसर सपना शर्मा (Sapna Sharma) और अंजली ठाकरन (Anjli Thakran) साथ मिलकर अपने डांस और गदर मूव्स से कहर बरपाती नजर आई हैं।

ये भी देखें : Neha Malik ने जिम में दिए ऐसे पोज, देख बूढ़ो के दिल में फूटने लगा जवानी का गुब्बार

वीडियो में सपना शर्मा और अंजली ठाकरन सलवार-सूट पहने हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) ‘मारें किलकारी छोरे मारें किलकारी रे’ पर कातिलाना डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों के लटके-झटके और डांस स्टेप्स दिल लूटने वाले हैं। वहीं इस वीडियो को कई लोगों ने काफई पसंद भी किया है।

हरियाणवी डांस वीडियो

ये भी देखें : हरियाणवी गाने पर दीपिका सिंह ने लगाए किलर ठुमके, देख फैंस का जख्मी हुआ दिल


इस हरियाणवी वीडियो को Ishwar Gautam ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे तकरीबन 1 हजार व्यूज मिल चुके है। साथ ही कमेंट सेक्शन में फैंस ने इनके हुस्न और अदाओं की तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने इनके डांस मूव्स और ग्लैमर की भी तारीफ की है।