Shalu Dance : शालू के स्टेज तोड़ डांस पर होने लगी पैसों की बारिश, लोगों ने कहा- ये तो नहीं देखा
Shalu Dance video : आज लोग हरियाणवी गानों और हरियाणवी डांसर के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं। आज हरियाणा में कई ऐसे डांसर हैं जिनके जलवे पूरे देश में है। इन्हीं डांसर में एक डांसर है जिनका नाम है शालू चौधरी। शालू (Shalu Chaudhary dance) के डांस के लोग दीवाने है। उनके डांस स्टेप से लोग बेकाबू हो जाते हैं। इनके शो में खचा खच भीड़ रहती है।

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हरियाणा की देसी क्वीन शालू चौधरी (Shalu Chaudhary) सोशल मीडिया की जान बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इस हरियाणवी डांसर के वीडियो (Shalu Chaudhary video) भी खूब viral होते हैं जिसे खूब पसंद कि या जा रहा है। यही वजह है कि Shalu Chaudhary सोशल मीडिया पर हर दिल पर राज कर रही हैं। उनके हर वीडियो को खूब प्यार मिलता है।
ये भी देखें : Yashika Anand के लुक के लोग हुए दीवाने, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पिलाया पानी
शालू ने दिलकश अदाओं से ढहाया कहर
आज हरियाणवी डांसर शालू चौधरी और उनकी दिलकश अदाएं इतनी मशहूर हो गई हैं कि लोग दूर-दूर से सोशल मीडिया पर इसका लुत्फ़ उठा रहे हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो (haryanvi dance) ग़दर मचा रहा है जिसमें शालू मदमस्त हो कर नाच रही है। वायरल वीडियो को देख फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर प्यार लूटा रहे हैं।
Rachna Tiwari ने सूट में बोतल से पानी डालकर किया ऐसा डांस, देख बूढे भी करने लगे एंजॉय
ब्लू सूट में लगाए ठुमके
शालू ब्लू सूट में कमाल की लग रही है और अपने ठुमकों से लोगों के बीच बवाल मचा रही है। इस वायरल वीडियो (viral video) में शालू का डांस देख लोगों की भीड़ बेकाबू नजर आ रही है। इस धाकर डांस करती इस हसीना को देख दर्शक पा गल हो रहे हैं। मौजूद भीड़ इस परफॉरमेंस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं और नोटों की बारिश हो रही है। इस वीडियो को अबतक 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
शूटर गाने पर लोगों को बनाया अपना दीवाना
वीडियो में शालू (Shalu Chaudhary haryanvi dance) लोगों की भीड़ देख गजब इशारे कर रही हैं जिससे वहां मौजूद फैंस मर मिटने को तैयार हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में शालू हरियाणवी गाने 'शूटर' पर ठुमके लगा रही हैं।
Video में उनकी अदाएं किलर है जो फैंस की धडकनें बढ़ा रही है। इस हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) के इशारे किसी को भी घायल करने के लिए काफी है। वहीं रागिनी के कार्यक्रमों में आज के समय में एक से बढ़कर एक खूबसूरत डांसर जलवे बिखेर रही हैं। आज शालू चौधरी की फैन फोलोइंग लाखों में है।