Shilpi Tiwari : ठेके वाली गली में घर तेरे यार का पर shilpi tiwari ने लपलपाई कमर
Shilpi Tiwari Dance : मौजूदा समय में कई हरियाणवी डांसर अपने डांस को लेकर चर्चा में है। इसी में से एक नाम शिल्पी तिवारी का है। शिल्पी तिवारी का डांस इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। शिल्पी (Shilpi Tiwari Dance) के फिगर और डांस स्टेप्स दोनों लोगों के दिलों को जख्मी कर देते हैं। शिल्पी तिवारी (Shilpi Tiwari Stage Show) के स्टेज शो में भी लोगों का जमावड़ा रहता है। लोग एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखाई देते हैं।
HR BREAKING NEWS (Shilpi Tiwari Dance)। हरियाणवीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जानी मानी डांस शिल्पी तिवारी (Shilpi Tiwari) अपने नए-नए गानों की वजह से देश भर में पसंद की जाती हैं। पॉपुलर डांसर , शिल्पी तिवारी के हर अंदाज को फैंस पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव शिल्पी अपने नए डांस वीडियोज के अलावा अपनी नई-नई फोटोशूट शेयर कर फैंस का दिल जीत लेती हैं। शिल्पी तिवारी के गाने हर शादी फंक्शन में जरूर बजाए जाते हैं। Shilpi Tiwari का डांस वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है।
ये भी देखें : Muskan Baby : तू कच्ची कली पर मुस्कान बेबी ने फर्राटेदार हिलाया लक
शिल्पी के ठुमके के फैंस हुए दीवाने
Shilpi Tiwari के ठुमके फैंस को दीवाना बना देते हैं। हरे रंग के सूट में स्टेज पर अपने जाने-माने अंदाज में जब ‘ठेके वाली गली में घर तेरे यार का’ संग अपनी मुसीबत बयां की तो फैंस वाह-वाह कर उठे। शिल्पी तिवारी का ये डांस वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। शिल्पी की लोकप्रियता ही है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी देखें : Muskan Baby : तू कच्ची कली पर मुस्कान बेबी ने फर्राटेदार हिलाया लक
स्टेज शो में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
इस वीडियो में शिल्पी तिवारी के स्टेज परफॉर्मेंस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए दिख रहे हैं। बता दें कि शिल्पी तिवारी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देश भर में अपने प्रोग्राम्स करती हैं और उनके डांस को हर जगह पसंद किया जाता है।
शिल्पी तिवारी के लगभग सभी स्टेज शो (Shilpi Tiwari Stage Show) हिट रहते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. Shilpi Tiwari के कई हिट गाने हैं, जिन्हें लोग करोड़ों बार देख-सुन चुके हैं। शिल्पी तिवारी ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है।
