Sonnalli Seygall : साड़ी का पल्लू गिरकार सोनाली सहगल ने किया ऐसा डांस सर्दी में ला दी तपीश
Sonnalli Seygall Dance Video : सोनाली सहगल अपनी एक्टिंग और स्टाइल दोनों के लिए जानी जाती है। सोनाली सहगल को चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। सोनाली के हर वीडियो को खूब सारा प्यार मिलता है। सोनाली सहगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं और आए दिन नए नए वीडियो (Sonnalli Seygall Dance ) पोस्ट करती रहती हैं।
HR BREAKING NEWS (sonnalli seygall Dance Video)। 11 साल पहले यानी साल 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) भले ही इंडस्ट्री (Bollywood) में ज्यादा नाम नहीं कमा सकी हैं। लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस का दिल जीतती नजर आती है । इसी कड़ी में सोनाली (actress Bollywood ) ने साड़ी पहन खूबसूरत डांस किया है, जिसका वीडियो (Sonnalli Seygall Dance Video) सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है।
ये भी देखें : Muskan Baby : तू कच्ची कली पर मुस्कान बेबी ने फर्राटेदार हिलाया लक
सोनाली सहगल ने किया धमाकेदार डांस
Sonnalli Seygall ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Sonnalli Seygall Instagram) पर एक वीडियो (Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में वो मल्टीकलर के ब्लाउज के ऊपर रेड कलर की कॉटन साड़ी पहने बेहद हसीन नजर आ रही हैं।
सोनाली ने बिना मेकअप किए, बालों का बन बनाकर उसमें फूल लगाए अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं, उन्हें हसीन अंदाज में साड़ी का पल्लू बांध, खूबसूरत डांस करते देखा जा रहा है।
ये भी देखें : Muskan Baby : तू कच्ची कली पर मुस्कान बेबी ने फर्राटेदार हिलाया लक
डांस स्टेप्स से जीता फैंस का दिल
सोनाली सहगल के वीडियो (Sonnalli Seygall Video) के बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘आज जाने की जिद ना करो’ चल रहा है। साथ ही एक्ट्रेस (Sonnalli Seygall ) इसपर हसीन अदा, बेहतरीन मूव्स और कातिल एक्सप्रेशन्स दिखाते हुए फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए सोनाली ने कैप्शन में भी ‘जिद ना करो’ लिखकर रेड रोज वाला इमोजी बनाया है।
अपनी प्रतिक्रिया दे रहे फैंस
सोनाली का वीडियो सामने आने के बाद से इंटरनेट पर छाया हुआ है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’सुपर गॉर्जियस गर्ल।’ दूसरे ने लिखा,’खूबसूरत और बेहद हसीन डांस।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’सिंपली माइंड-ब्लोइंग।’ बताते चलें कि ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में भी नजर आ चुकी हैं।
