home page

Viral Video: 'भाभियों' ने 'ऊ ऊ अंतवा' और 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया ऐसा हॉट बेली डांस, मूव्स देख लोगों के छूट गए पसीने

Trending Girls Dance Video: हाल ही में डांस का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गजब के डांस मूव्स दिखाई दे रही हैं। इनके डांस को देख हर किसी के पसीने छूट जाएं। देखें वीडियो...
 | 
viral video : दुल्हन के बहाने दूल्हे ने पकड़ा साली का हाथ, फिर हुआ ये काम

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियो सामने आते ही रहते हैं। इनमें लोग अलग-अलग तरह के डांस करते हुए दिखाई दे देते हैं। कोई नागिन डांस कर रहा होता है या कोई कैबरा, बेली। हाल ही में डांस का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गजब के डांस मूव्स दिखाई दे रही हैं। इनके डांस को देख हर किसी के पसीने छूट जाएं।  

इसे भी देखेें :  इस बंदे ने बाइक से किया ऐसा कारनामा, IAS अधिकारी जुबान हो गई बंद, लोग बोले- ‘यह...शर्मनाक


सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक डांस रिलेटेड वीडियोज खूब देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता और बार-बार देखना का मन करता। यूं तो भारत में कोई भी फंक्शन या पार्टी डांस के तड़के के बिना अधूरी सी लगती है। यहां जब तक डांस का तड़का न लग जाये, तब तक महफिल में चार चांद लगना बाकी होते हैं।

 

 Read Also: लड़के ने गलफ्रेंड को पार्क में बुलाकर करने लगा ये काम! वीडियो वायरल

इनमें कई ऐसे डांस स्टेप होते हैं, जो ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं, जैसे- नागिन डांस के बिना डांस का मजा कुछ अधूरा सा है, उसी तरह हर फंक्शन के हिसाब से डांस में तड़का लगाकर किसी भी महफिल को लूटा जा सकता है। अब हाल ही में वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें तीन महिलाओं के गजब के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर यूजर्स के पसीने छुड़ा रहे हैं।


 

हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में महिलाओं का एक समूह लो वेस्ट साड़ी पहनकर बेली डांस (Belly dance) करते नजर जा रहा है। इस दौरान महिलाएं पहले अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa Movie Song) के गाने 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' और फिर अक्षय कुमार और रवीना टंडन (Akshay Kumar & Raveena Todon) पर फिल्माए गए फिल्म 'मोहरा' के पॉपुलर रेन डांस (Rain Dance, Mohra) नंबर  'टिप टिप बरसा पानी' पर बैक टू बैक डांस कर लोगों के होश उड़ा रही हैं। यह वीडियो किसी समारोह का लग रहा है, जिसमें तीन महिलाएं धमाकेदार डांस मूव्स करतीं नजर आ रही हैं। वीडियो में महिलाएं जितनी बेहतरीन है, उनकी अदाएं उससे भी ज्यादा खूबसूरत हैं।

और देखें:  दुल्हन के बहाने दूल्हे ने पकड़ा साली का हाथ, फिर हुआ ये काम

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो (YouTube Video) को शेयर किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय परिधान साड़ी में तीन महिलाएं बेली डांस करतीं दिखाई दे रही है। इंटरनेट पर यहा वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।